सोमवार से लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाडि़योंं से हुआ बरामद NAINITAL NEWS

बीते सोमवार से लापता मोहल्ला पक्काकोट निवासी आनंद कुमार का शव भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पदिया नगला स्थित रेलवे ट्रेक किनारे झाडिय़ों से बरामद हुआ है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 26 Jun 2019 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jun 2019 06:23 PM (IST)
सोमवार से लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाडि़योंं से हुआ बरामद NAINITAL NEWS
सोमवार से लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे झाडि़योंं से हुआ बरामद NAINITAL NEWS

काशीपुर, जेएनएन : बीते सोमवार से लापता मोहल्ला पक्काकोट निवासी आनंद कुमार का शव भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पदिया नगला स्थित रेलवे ट्रेक किनारे झाडिय़ों से बरामद हुआ है। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं। जबकि पुलिस  युवक की मौत ट्रेन से गिरकर होने की बात कह रही है। हालांकि अभी तक परिजनों ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है। 

कटोराताल पुलिस चौकी क्षेत्र के मोहल्ला पक्काकोट निवासी आनंद कुमार (28) पुत्र अंगनलाल चैती मोड़ स्थित ओम फैशन चेन फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार सुबह वह बड़े भाई सुरेश के किसी रिश्तेदार को देखने के लिए मुरादाबाद रोड स्थित आयुष्मान अस्पताल गया था। जहां से घर लौटने के बाद वह दोबारा कहीं चला गया। बताया जा रहा है कि शाम साढ़े छह बजे तक किसी ने आनंद को मोहल्ले में ही देखा था। जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने मंगलवार सायं करीब साढ़े चार बजे कोतवाली पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी। 

इसी बीच ग्राम पदिया नगला के सामने लालपुर बराही व रोशनपुर के बीच रेलवे ट्रेक किनारे झाडिय़ों में ग्रामीणों ने किसी युवक का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। देर रात युवक की पहचान आनंद कुमार के रूप में हुई तो  पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर रात में ही परिजन घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। बुधवार सुबह परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद काशीपुर ले आए। युवक के चेहरे व हाथ पर चोट के निशान हैं। भगतपुर थानाध्यक्ष राजेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरकर मानी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट 36 घंटे बाद प्राप्त होगी। यदि परिजनों को शक है तो वह तहरीर दे सकते हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी