मासूम संग दरिंदगी : पीड़ित पिता को धमकाने वाले तीन लोग कौन?

मासूम के साथ दरिंदगी की घटना के पीडि़त पिता ने बताय कि परिवार पर स्कूल से जुड़े तीन लोगों ने दबाव बनाया था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:10 PM (IST)
मासूम संग दरिंदगी : पीड़ित पिता को धमकाने वाले तीन लोग कौन?
मासूम संग दरिंदगी : पीड़ित पिता को धमकाने वाले तीन लोग कौन?

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मासूम के साथ दरिंदगी की घटना से जुड़े कई दबे राज अब खुल रहे हैं। सदमे में आ चुके पिता ने चुप्पी तोड़ते हुए पुलिस को बताया कि मामले में परिवार पर भारी दबाव था। स्कूल से जुड़े तीन लोगों ने बेटी को स्कूल से निकालने की धमकी दी थी। आरोपितों में महिला समेत तीन लोग शामिल थे। पिता ने बताया कि सामने आने पर वो उनका चेहरा भी पहचान लेगा।

केवीएम में पढ़ने वाली साढ़े चार साल की बच्ची के साथ हुई इस घटना ने लोगों में उबाल ला दिया है। 17 सितंबर को निजी क्लीनिक में बेटी को दिखाने के बाद घटना का पता चला। गुरुवार को मामला पुलिस पर पहुंचने पर समाजसेवी की तहरीर पर चालक-परिचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मासूम के साथ इस तरह की घटना होने के बावजूद परिवार द्वारा मुकदमा न लिखवाने को लेकर कई तरह की चर्चाएं थी। अब सदमे से बाहर आने के बाद पिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा। जिसे काठगोदाम पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है। एसओ काठगोदाम कमाल हसन ने बताया कि शिकायत में एक महिला समेत तीन लोगों पर परिजनों पर दबाव बनाने की बात कही गई। पिता ने बताया कि घटना का पता चलने पर तीनों ने बच्ची को स्कूल से निकालने की धमकी दी थी। परिवार पर मुकदमा दर्ज न करने को लेकर भारी दबाव था। इस गंभीर शिकायत को पुलिस ने जांच में शामिल कर दिया है। जांच के बाद साफ होगा कि धमकाने वाले तीन लोग आखिर है कौन। जेल भेजे आरोपित

बच्ची के साथ दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपित चालक रतन सिंह व परिचालक प्रदीप जोशी को पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। एसओ कमाल हसन ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया। बच्ची के बयान अभी दर्ज नहीं

इस घटना के बाद बच्ची के साथ परिजन भी फिलहाल सदमे में है। जिस वजह से दोनों के बयान दर्ज नहीं हो सके। निर्भया सेल व वन स्टॉप सेंटर की कानूनी सलाहकर संगीता टाकुली ने बताया कि आज परिवार से बात करने का प्रयास किया जाएगा। उन्हें हरसंभव मदद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी