मेडिकल कॉलेज हल्‍द्वानी ने एमडी और एमएस की 13 सीटों के लिए मांगी अनुमति

राजकीय मेडिकल कॉलेज ने एमडी और एमएस की 13 सीटों पर एडमिशन के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को पत्र लिखा है। साथ ही विवरण भी भेजा है। हालांकि कुछ विभागों में सीट कम होने से असमंजस भी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 08:26 AM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 08:26 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज हल्‍द्वानी ने एमडी और एमएस की 13 सीटों के लिए मांगी अनुमति
मेडिकल कॉलेज हल्‍द्वानी ने एमडी और एमएस की 13 सीटों के लिए मांगी अनुमति

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : राजकीय मेडिकल कॉलेज ने एमडी और एमएस की 13 सीटों पर एडमिशन के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) को पत्र लिखा है। साथ ही विवरण भी भेजा है। हालांकि कुछ विभागों में सीट कम होने से असमंजस भी है।

कॉलेज ने पिछले वर्ष सर्जरी समेत कुछ अन्य विभागों की 14 सीटों के लिए अनुमति मांगी थी। इसके बाद एनएमसी की टीम ने निरीक्षण भी किया था, लेकिन आपत्ति लगा दी थी। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने जवाब तो दिया था, लेकिन अभी तक एनएमसी से कोई पत्र नहीं मिला है। वहीं, कॉलेज प्रशासन ने छह अन्य विभागों के एमडी व एमएस की 13 सीटों में नए सत्र से प्रवेश के लिए एनएमसी को पत्र भेजा है।

इन सीटों को तीन साल के लिए अनुमति थी। इनका रिन्यूवल होना है। प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत पीजी की प्रयोगात्मक परीक्षा होने के बाद एनएमसी निरीक्षण करती है। इसी के चलते हमने 13 सीटों के रिन्यूवल के लिए एनएमसी को पत्र भेज दिया है। संकाय सदस्यों व अन्य कमियों को दूर किया जा रहा है।

ये हैं विभाग

फॉरेंसिक में तीन, रेस्परेटरी, माइक्रोबॉयलॉजी, फार्माकोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसिन, एनेस्थीसिया में दो-दो सीटें हैं। इसमें से माइक्रोबायलॉजी, फार्माकोलॉजी, कम्यूनिटी मेडिसिन व एनेस्थीसिया में पर्याप्त फैकल्टी है, लेकिन अन्य विभागों में कमी बनी हुई है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी