कुमाऊं विवि में मास्टर ऑफ सोशल वर्क कोर्स फिर शुरू, प्रो. भगवान सिंह बिष्ट बने समन्वयक

शिक्षा स्वास्थ्य समेत गैर सरकारी संगठनों आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में प्रोफेशनल की जरूरत को देखते हुए कुमाऊं विवि ने मास्टर ऑफ सोशल वर्क कोर्स फिर से शुरू कर दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 09:17 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 09:17 AM (IST)
कुमाऊं विवि में मास्टर ऑफ सोशल वर्क कोर्स फिर शुरू, प्रो. भगवान सिंह बिष्ट बने समन्वयक
कुमाऊं विवि में मास्टर ऑफ सोशल वर्क कोर्स फिर शुरू, प्रो. भगवान सिंह बिष्ट बने समन्वयक

नैनीताल, जेएनएन : शिक्षा, स्वास्थ्य समेत गैर सरकारी संगठनों, आपदा प्रबंधन के  अलावा मानव जीवन से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र में प्रोफेशनल की जरूरत को देखते हुए कुमाऊं विवि ने मास्टर ऑफ सोशल वर्क कोर्स फिर लांच कर दिया है। यह कोर्स 2014 में शुरू हुआ था, मगर पिछले साल इसे बंद कर दिया गया था। अब कुलपति प्रो. केएस राणा ने इसे फिर से शुरू करने की अनुमति दे दी है और समाजशास्त्री प्रो. भगवान सिंह बिष्टï को इसका समन्वयक बनाया है। अब तक आठ छात्रों ने इसके लिए ऑफलाइन पंजीकरण भी करा लिया है। अधिकतम 40 छात्रों को प्रवेश दिए जाएंगे।

शनिवार को डीएसबी परिसर में समाज शास्त्र विभाग में प्रो. भगवान बिष्ट ने कहा कि यह कोर्स एनजीओ तक सीमित नहीं है। इस कोर्स के बाद नगरीय सामुदायिक विकास, मानव संसाधन, कार्मिक प्रबंधन, औद्योगिकी प्रबंधन, श्रम कल्याण समेत अन्य क्षेत्रों में जॉब की अपार संभावनाएं हैं।  अकादमिक व शोध-अध्यापन, दिव्यांगों के पुनर्वास से जुड़ी संस्थाओं में भी युवा सेवाएं दे सकते हैं। क्षमता विकास व कौशल विकास में इस कोर्स की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम के इच्छुक युवा समाजशास्त्र विभाग के कक्ष संख्या छह में संपर्क कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी