एनडीए में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 छात्र उत्तीर्ण, जश्‍न का माहौल

नौ सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में स्कूल के 72 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 37 छात्रों परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 10:33 AM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 10:33 AM (IST)
एनडीए में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 छात्र उत्तीर्ण, जश्‍न का माहौल
एनडीए में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 छात्र उत्तीर्ण, जश्‍न का माहौल

भवाली, जेएनएन : यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए की परीक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 37 छात्रों ने उत्तीर्ण की है। 9 सितंबर को आयोजित इस परीक्षा में स्कूल के 72 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 37 छात्रों परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल अन्य सैनिक स्कूलों के छात्रों के मुकाबले प्रथम स्थान पर है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य कर्नल डॉ. स्मिता मिश्रा ने बताया कि यूपीएससी द्वारा 9 सितंबर को आयोजित परीक्षा में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के 72 छात्रों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें 37 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हैं। जो स्कूल के लिए काफी गर्व की बात है। छात्रों के निरंतर बेहतर प्रदर्शन से स्कूल की प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ती जा रही है। इसके लिए स्कूल के सभी शिक्षकों व स्टॉफ को धन्यवाद देती है। इस वर्ष कक्षा 6 व 9 में प्रवेश हेतु 90 सीटों के लिए 10328 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो अन्य सैनिक स्कूलों की अपेक्षा काफी अधिक है।

यह भी पढें : यूओयू की पीएचडी प्रवेश परीक्षा में ज्योतिष के पेपर में आए संस्कृत के प्रश्न!

chat bot
आपका साथी