मक्कार व विनसम क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचे

कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबलों में मक्कार इलेवन व विनसम इलेवन ने प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 05:00 AM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 05:00 AM (IST)
मक्कार व विनसम क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचे
मक्कार व विनसम क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचे

जासं, नैनीताल : कुंवर पृथ्वीराज सिंह बिष्ट स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबलों में मक्कार इलेवन व विनसम इलेवन ने प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रविवार को फ्लैटस मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में मक्कार इलेवन ने बीस ओवर में छह विकेट खोकर 198 रन बनाए। जवाब में नैनी माउंट एचीवर्स की टीम 15वें ओवर में मात्र 105 रनों पर ढेर हो गई। दूसरे मुकाबले में विनसम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवर में चार विकेट खोकर 218 रन बनाए। जिसमें सौरभ रावत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लू डायमंड की टीम बीस ओवर में आठ विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी।

सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में कोटाबाग अव्वल

संस, कालाढूंगी: ब्लॉक कोटाबाग के राजकीय आदर्श विद्यालय पतलिया में जनपद स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक वर्ग प्रतियोगिता में ब्लॉक कोटाबाग प्रथम, भीमताल द्वितीय व धारी ब्लॉक तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल विनीत कुमार ने किया। प्राथमिक वर्ग पर आयोजित चित्र प्रतियोगिता में राप्रावि पतलिया प्रथम, राप्रावि हल्द्वानी द्वितीय, राप्रावि सेलसिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं दौड़ प्रतियोगिता में राप्रावि पतलिया प्रथम, राप्रावि अमृताश्रम द्वितीय, राप्रावि पापड़ी तृतीय, कविता पाठ में राप्रावि पतलिया प्रथम, राप्रावि बमौरी द्वितीय, राप्रावि हरकपुर क्वीरा तृतीय, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में राप्रावि तिरछा खेत तल्ला प्रथम, राप्रावि पतलिया द्वितीय राप्रावि खनस्य तृतीय स्थान प्राप्त किए। उच्च प्राथमिक वर्ग की सपनों की दौड़ प्रतियोगिता में राप्रावि पापडी के प्रियांशु प्रथम, राप्रावि भाकर के दिपांशु शर्मा द्वितीय व राप्रावि कमलुवागांजा के गौरव सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किए। चित्र प्रतियोगिता में राप्रावि झलुवाजाला प्रथम, राप्रावि पतलिया द्वितीय, राप्रावि धरमपुर ओलिया तृतीय स्थान प्राप्त किए। समूहगान प्रतियोगिता में कोटाबाग प्रथम, धारी द्वितीय, रानमगर तृतीय स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी समन्वयक अनुराग पडलिया ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुमाऊं मंडल रघुनाथ लाल आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल स्वरूप भारद्वाज, हल्द्वानी बीईओ हरेंद्र कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी