छुट्टी पर आया मेजर गरीबों की मदद में जुटा, भोजन तैयार करने के बाद बस्तियों में बांट रहा

कोरोना की दूसरी लहर ने जब लोगों पर संकट खड़ा किया तो छुट्टी पर आए मेजर ने तुरंत मदद को हाथ आगे बढ़ा दिए। साथियों संग खाने के पैकेट तैयार करने के बाद वह गरीबों के बीच पहुंच उनका पेट भरने में जुटा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:46 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:46 AM (IST)
छुट्टी पर आया मेजर गरीबों की मदद में जुटा, भोजन तैयार करने के बाद बस्तियों में बांट रहा
छुट्टी पर आया मेजर गरीबों की मदद में जुटा, भोजन तैयार करने के बाद बस्तियों में बांट रहा

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : एक फौजी का काम देश की सुरक्षा करने का होता है। मगर कोरोना की दूसरी लहर ने जब लोगों पर संकट खड़ा किया तो छुट्टी पर आए मेजर ने तुरंत मदद को हाथ आगे बढ़ा दिए। साथियों संग खाने के पैकेट तैयार करने के बाद वह गरीबों के बीच पहुंच उनका पेट भरने में जुटा है। सेना के इस अफसर की मदद पाकर लोग भी खुश है।

देवलचौड़ स्थित वार्ड 56 निवासी दिव्येश सिंह भंडारी सेना में मेजर के पद पर तैनात है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में वर्तमान में दिव्येश की पोस्टिंग है। इन दिनों वह अवकाश पर घर आए हुए हैं। कोविड कफ्र्यू के दौरान जब गरीबों के रोजगार पर संकट खड़ा हुआ तो उनके लिए खाने के लाले पड़ गए। ऐसे में मेजर गांव के युवाओं संग मदद में जुट गए। कम्यूनिटी किचन में भोजन बनाने के बाद पैकेट तैयार किए जाते हैं। उसके बाद बस्ती क्षेत्र में लोगों को खाना मुहैया करवाया जाता है। मेजर दिव्येश संग इस काम में धीरज नेगी, विशाल नेगी, मनोज भट्ट, सोनू भी पूरा सहयोग करते हैं। वहीं, मेजर दिव्येश का कहना है अगर आपसी सहयोग से किसी गरीब का पेट भरने पर सुकून मिलता है।

हल्द्वानी के युवा मदद को आगे आए

लॉकडाउन की तरह हल्द्वानी के युवा गरीब व असहायों की मदद के लिए एक बार फिर से आगे आ रहे हैं। रवि रोटी बैंक, वंदे मातरम गु्रप समेत आधा दर्जन से अधिक संगठन पूरी तरह से मदद को सक्रिय है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी