राज्य में 1900 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर दी जाएगी पदोन्नति NAINITAL NEWS

राज्य में 1900 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति दी जाएगी। पदोन्नति प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 12:47 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 12:47 PM (IST)
राज्य में 1900 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर दी जाएगी पदोन्नति NAINITAL NEWS
राज्य में 1900 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर दी जाएगी पदोन्नति NAINITAL NEWS

नैनीताल, जेएनएन : राज्य में 1900 एलटी शिक्षकों को प्रवक्ता पद पर पदोन्नति दी जाएगी। पदोन्नति प्रक्रिया अगस्त तक पूरी कर ली जाएगी, जबकि राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रवक्ता के 917 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने को है। इसी माह अंत तक चयनित प्रवक्ताओं की विद्यालयों में तैनाती कर दी जाएगी। इस साल विद्यालयी शिक्षा विभाग में एलटी और प्रवक्ता के सभी रिक्त पद भर दिए जाएंगे।

सोमवार को नैनीताल पहुंचे विद्यालयी शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने कहा कि करीब 1100 एलटी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजा जा चुका है। राज्य में 30 से कम छात्रसंख्या वाले 34 हाईस्कूल-इंटर कॉलेज हैं। इनका विलीनीकरण होना है। कई मामले हाई कोर्ट भी पहुंचे हैं। विभाग जबरन किसी विद्यालय का विलीनीकरण नहीं करेगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि बोर्ड परीक्षा में अपने विषय में शून्य या औसत परीक्षाफल लाने वाले शिक्षकों की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रवष्टि के निर्देश जिलों के शिक्षा अधिकारियों को दिए गए हैं। परीक्षाफल से संबंधित जानकारी प्रधानाचार्य मुहैया कराएंगे। दावा किया कि अगस्त तक इस बार प्रवक्ता-एलटी शिक्षकों के सभी रिक्त पद भर दिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी