लक्ष्मण ने शाहबाज ए खान को 5-2 से हराया

जागरण संवाददाता, नैनीताल : बिलीयड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित आरकेजी 10 रेड प्रथम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Mar 2018 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 31 Mar 2018 09:25 PM (IST)
लक्ष्मण ने शाहबाज ए खान को 5-2 से हराया
लक्ष्मण ने शाहबाज ए खान को 5-2 से हराया

जागरण संवाददाता, नैनीताल : बिलीयड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित आरकेजी 10 रेड प्रथम स्नूकर चैंपियनशिप अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रतियोगिता में उत्तराखंड मूल के लक्ष्मण सिंह रावत, विनायक अग्रवाल, लकी वाटनानी प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित कर क्वाटर फाइनल में जबकि बृजेश दमानी, पारस गुप्ता प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंच गए।

दैनिक जागरण तथा बिलियड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन दिल्ली, उत्तराखंड देवभूमि बिलियड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन की ओर से पहली बार अमेच्योर स्नूकर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का मीडिया पार्टनर भी दैनिक जागरण है। शनिवार को बोट हाउस क्लब में पहले मुकाबले में लक्ष्मण रावत ने शाहबाज ए खान को 5-2 से, विनायक अग्रवाल ने आयुष कुमार को 5-1 से, लक्की वटनानी ने पुष्पेंदर सिंह को 5-3 से पराजित कर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई। जबकि बृजेश दमानी ने कमल चावला को 5-2 से तथा पारस गुप्ता ने सौरभ कोठारी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले रविवार को खेल जाएंगे। पुरस्कार वितरण समारोह में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पहुंचने की संभावना है। इसके अलावा दिल्ली बिलियड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय गोयल, द्रोणाचार्य अवार्डी मनोज कोठारी मौजूद रहेंगे। आयोजक निदेशक ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े दस बजे पहला सेमीफाइनल मुकाबला होगा। इस मौके पर रेफरी वसीम अहमद, आरके गुप्ता, पंकज कुकरेजा, टूर्नामेंट डायरेक्टर मनमीत भाटिया, निहार अग्रवाल, जतिन रावत समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी