सैनिक छात्रावास के लिए जल्द चिह्नित की जाए भूमि, सीएम ने डीएम को दिए निर्देश

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नैनीताल जिले में की गई घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि सभी 165 घोषणाएं जनहित को ध्यान में रखते हुए की गई हैं। इन्हें पूरा करने के लिए विभागों के स्तर पर सचिव और डीएम प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करें।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 10:10 PM (IST)
सैनिक छात्रावास के लिए जल्द चिह्नित की जाए भूमि, सीएम ने डीएम को दिए निर्देश
डीएम ने बताया कि अब तक 165 घोषणाओं में से 110 घोषणाएं पूरी कर ली गई हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हल्द्वानी में सैनिक छात्रावास की घोषणा को जल्द धरातल पर उतारा जाए। इसके लिए उन्होंने डीएम धीराज गब्र्याल को भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों से कहा कि सभी घोषणाएं समय पर पूरी की जानी हैं।

बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नैनीताल जिले में की गई घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि सभी 165 घोषणाएं जनहित को ध्यान में रखते हुए की गई हैं। इन्हें पूरा करने के लिए विभागों के स्तर पर सचिव और डीएम प्रत्येक 15 दिन में समीक्षा करें। शासन स्तर पर एक सप्ताह से अधिक समय तक प्रक्रिया लंबित नहीं होनी चाहिए। जिन योजनाओं में बजट की अतिरिक्त आवश्यकता है, उनमें विशेष परिस्थितियों के तहत बजट आवंटित किया जाए। सीएम ने कहा कि हल्द्वानी में मीडिया सेंटर की जगह भी कम है। इसलिए आसपास क्षेत्र में दूसरी भूमि तय की जाए। डीएम ने बताया कि अब तक 165 घोषणाओं में से 110 घोषणाएं पूरी कर ली गई हैं। जिला स्तर पर 14 घोषणाएं लंबित हैं। जबकि शासन में 41 घोषणाएं लंबित हैं।

सीएम ने इन घोषणाओं पर भी डाली निगाह

-उत्तराखंड प्रशासन अकादमी नैनीताल के आडिटोरियम व क्रिकेट पिच के निर्माण को तत्काल धनराशि जारी करें

-भवाली में बनने वाले क्राफ्ट सेंटर को नैनीताल में शिफ्ट किया जाए।

-नारायण नगर में बनने वाली मल्टी स्टोरी पाॄकग निर्माण के लिए बजट फरवरी माह में ही जारी की जाएगी।

-रामनगर में कोसी नदी पर बने बाइपास पुल को सोलर लाइटें लगवाने के निर्देश दिए।

-ढेला नदी पर 170 मीटर स्पान परप्रस्तावित पुल के लिए तत्काल डीपीआर भेजी जाए।

-हल्द्वानी में नहर कवरिंग व विद्युत, पेयजल, संचार की लाइनें शिफ्ट करने को 27 करोड़ की धनराशि शीघ्र जारी की जाए

ये रहे शामिल

वीसी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, नवीन दुम्का, संजीव आर्य, राम सिंह कैड़ा, सचिव सीएम अरविंद सिंह हृयांकी, सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी, केएमवीएन के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी