करोड़ों से संवर रही सरोवर नगरी, पर्यटकों को दिखेगा अलग अंदाज

पर्यटकों को इस वर्ष सरोवर नगरी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:04 AM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 05:04 AM (IST)
करोड़ों से संवर रही सरोवर नगरी, पर्यटकों को दिखेगा अलग अंदाज
करोड़ों से संवर रही सरोवर नगरी, पर्यटकों को दिखेगा अलग अंदाज

नरेश कुमार, नैनीताल

पर्यटकों को इस वर्ष सरोवर नगरी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आएगी। शहर को जोड़ने वाली सड़कों के साथ ही माल रोड और शहर के पार्को को संवारने का काम शुरू कर दिया गया है। डीडीए सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से हल्द्वानी रोड हनुमानगढ़ी से तल्लीताल डांठ, भवाली रोड में कैलाखान से तल्लीताल डांठ तक सोलर स्ट्रीट लाइट लगनी है।

इसके अलावा माल रोड और मल्लीताल में बैंड स्टैंड और आल्पस होटल के समीप इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के साथ ही अन्य सुंदरीकरण कार्य कराए जाने है। माल रोड की रंगाई-पुताई के साथ ही सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इस वर्ष अंत तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई योजनाओं और विकासकार्यो का शिलान्यास किया था, उसी के तहत ये कार्य कराए जाएंगे। सड़क किनारे विकसित होंगी पार्किगस्थल

डीडीए सचिव ने बताया कि भवाली और हल्द्वानी रोड का सुंदरीकरण करने के साथ ही चौड़े स्थानों पर छोटे-छोटे पार्किगस्थल विकसित किए जाएंगे। इन स्थानों को चयनित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। कैनेडी पार्क का काम भी करीब अंतिम चरण में

एडीबी की ओर से कैनेडी पार्क के जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। वहीं, पालिका अमृत योजना के तहत 30 लाख की लागत से मल्लीताल में चिल्ड्रेन और वाल्मीकि पार्क का जीर्णोद्धार करा रहा है। सहायक अभियंता डीएस मेहरा ने बताया कि पार्क में रेलिंग, बेंच, रंगरोगन के साथ ही बच्चों के खेलने और गतिविधियों को लेकर उपकरण लगाए जाने हैं। चिल्ड्रेन पार्क में 90 फीसदी और वाल्मीकि पार्क में करीब 60 फीसदी कार्य पूरा करा लिया गया है।

chat bot
आपका साथी