रोजगारपरक योजनाओं के क्रियान्वयन पर दें अधिक ध्यान

समाज कल्याण व जिला प्रभारी सचिव एल फैनई ने रोजगारपरक योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 09:08 PM (IST)
रोजगारपरक योजनाओं के क्रियान्वयन पर दें अधिक ध्यान
रोजगारपरक योजनाओं के क्रियान्वयन पर दें अधिक ध्यान

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: समाज कल्याण व जिला प्रभारी सचिव एल फैनई ने रोजगारपरक योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दिया है। उन्होंने जिले के अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति के बारे में रिपोर्ट ली और कहा कि पलायन रोकने के लिए बेहद अहम इन योजनाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन होना चाहिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देकर कहा कि योजनाओं की ओवरलैपिंग नहीं होनी चाहिए।

बुधवार को सर्किट हाउस में दो चरणों में साढ़े चार घंटे तक चली बैठक में एल फैनई ने जिले के अलग-अलग विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के बारे में बारीकी से जानकारी ली और कहा कि कृषि, उद्यान, पशुपालन, लघु उद्योग, डेयरी अन्य रोजगारपरक योजनाओं मे विशेष ध्यान दिया जाए। इन योजनाओं में ओवरलैपिंग कतई न हो। पलायन रोकने के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने के प्रयास होने चाहिए। अगर कोई मत्स्य पालन करना है तो उसे डेयरी, लघु उद्योग, सामूहिक कृषि से जुड़ी योजनाओं का लाभ भी दिया जाए। सड़क निर्माण का लक्ष्य बढ़ने पर शासन को लिखें

सचिव ने कहा कि पीएमजीएसवाइ के तहत सड़क निर्माण में लक्ष्य अधिक है तो रिवाइज लक्ष्य निर्धारण के लिए शासन को लिखें। उन्होंने होम स्टे में अधिक से अधिक पंजीयन करने व होम स्टे में अधिक से अधिक प्रार्थना पत्र पर ऋण वितरित करने के निर्देश भी दिए। जिला योजना में खर्च न होने का कारण बताया कोविड

समीक्षा के दौरान सचिव ने जिला योजना के बारे में पूछा। इस पर डीएम सविन बंसल ने बताया कि जिला योजना के तहत 47.72 करोड़ रुपये अनुमोदित हैं। इसके सापेक्ष शासन से 38.61 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। इसमें से कोविड के चलते केवल 12.46 करोड़ रुपये ही खर्च हुए हैं। बाकी योजनाओं में 50 फीसद से अधिक खर्च हुआ है। ये रहे मौजूद

बैठक में सीडीओ नरेंद्र सिंह भंडारी, प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल, सीएमओ डा. भागीरथी जोशी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या, एसीएमओ डा. रश्मि पंत, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य कृषि अधिकारी डा. धनपत कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. पीएस भंडारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, डीएसटीओ एलएम जोशी, डीएसओ मनोज बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी