चम्पावत में लाखों की स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार

बुधवार को एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला व बनबसा की शारदा चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनबसा में कैनाल गेट के पास से रविन्द्र कुमार (30) पुत्र सियाराम निवासी ग्राम डाडिया फजुल्ला पो. सैथल जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 27 May 2021 04:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 May 2021 04:29 PM (IST)
चम्पावत में लाखों की स्मैक के साथ अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार
वह विभिन्न मुकदमों में सात बार जेल जा चुका है।

टीम जागरण, चम्पावत/बनबसा : पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीस लाख रुपये मूल्य की स्मैक बरामद हुई है। आरोपित बरेली जिले का रहने वाला है। वह विभिन्न मुकदमों में सात बार जेल जा चुका है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला व बनबसा की शारदा चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनबसा में कैनाल गेट के पास से रविन्द्र कुमार (30) पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम डाडिया फजुल्ला, पो. सैथल, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 100 ग्राम 25 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद माल की अंतरराष्ट्रीय कीमत 30 लाख रुपये लगभग बताई जा रही है। बनबसा के एसओ धर्मवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपित से गहन पूछताछ की गई है। उसने बताया कि काफी लंबे समय से बरेली से नेपाल तथा उधम सिंह नगर आदि क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी करता है।

बुधवार को वह स्मैक बरेली क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीद कर नेपाल के तस्करों को ऊंचे दामों में बेचने के लिए जा रहा था। एसओ ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ थाना नवाबगंज उत्तर प्रदेश में अलग अलग धाराओं के सात मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसओ धर्मवीर सोलंकी, एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला, शारदा चौकी प्रभारी गोविंद बिष्टए, कांस्टेबल मतलूब खान, मनोज बैरी, राकेश रौंकली, जीवन पांडेय, भुवन पांडेय शामिल रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी