Coronavirus Lockdown : नेता प्रतिपक्ष ने कहा-सरकार प्रवासियों के खाते में भेजे पांच हजार

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मजदूर व प्रवासियों को लेकर पूरी तरह विफल है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 20 May 2020 05:21 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 10:56 AM (IST)
Coronavirus Lockdown :  नेता प्रतिपक्ष ने कहा-सरकार प्रवासियों के खाते में भेजे पांच हजार
Coronavirus Lockdown : नेता प्रतिपक्ष ने कहा-सरकार प्रवासियों के खाते में भेजे पांच हजार

हल्द्वानी, जेएनएन : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मजदूर व प्रवासियों को लेकर पूरी तरह विफल है। प्रवासियों को क्वारंटाइन करने का पूरा जिम्मा ग्राम प्रधानों को सौंप दिया है। भोजन आदि की व्यवस्था को लेकर भी सरकारी स्तर पर कोई मदद नहीं दी गई।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि काफी परेशानियां झेलकर लोग अपने गांव पहुंचे हैं। हर प्रवासी के खाते में पांच हजार रूपये भेज मदद करनी चाहिए। इंदिरा ने कहा कि अगर संकटकाल में मजदूर-प्रवासी के दर्द को नजरअंदाज किया गया तो धरना-प्रदर्शन को मजबूर होना पड़ेगा।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि घर लौटे प्रवासियों र्की िस्थति खराब है। पैसों से लेकर रोजगार का संकट खड़ा हो चुका है। बगैर सहयोग के प्रधानों को पूरी व्यवस्था बनाने के लिए कहा जा रहा है। नियमानुसार क्वारंटाइन सेंटर पर भोजन की व्यवस्था सरकार को करनी थी।

इंदिरा ने कहा कि पहाड़ पर कई जगह लोग पैदल चल सेंटरों पर रखे लोगों को खाना उपलब्ध करवा रहे हैं। जबकि भाजपा सरकार मदद को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। अव्यवस्था व मूलभूत सुविधाओं की कमी प्रवासियों की सेहत से खिलवाड़ करेगी। सरकार को तुरंत नई व्यवस्था लागू करनी चाहिए।

पूर्व सीएम रावत ने सरकार पर बोला हमला, कहा-ग्राम प्रधानों के लिए बढ़ा दी गई मुसीबत 

प्रधानों ने कहा-प्रवासियों को जिला व तहसील स्तर पर क्वारंटाइन करें, वरना सामूहिक इस्तीफा देंगे

chat bot
आपका साथी