नेता प्रतिपक्ष ने फिर कसा तंज, बोलीं-प्रदेश संगठन को विश्वास में लेकर काम करें हरीश रावत

नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने एक बार फिर पूर्व सीएम व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के अकेले ही उपवास करने को लेकर तंज कसा है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 09:53 AM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 09:53 AM (IST)
नेता प्रतिपक्ष ने फिर कसा तंज, बोलीं-प्रदेश संगठन को विश्वास में लेकर काम करें हरीश रावत
नेता प्रतिपक्ष ने फिर कसा तंज, बोलीं-प्रदेश संगठन को विश्वास में लेकर काम करें हरीश रावत

हल्द्वानी, जेएनएन : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने एक बार फिर पूर्व सीएम व राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के अकेले ही उपवास करने को लेकर तंज कसा है। इस पर इंदिरा ने रावत को सलाह दी और कहा कि हरीश रावत वरिष्ठ नेता और अनुभवी हैं, लेकिन उन्हें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ मशविरा करने के बाद ही प्रदेश में कार्यक्रम करने चाहिए। सोमवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रावत को कांग्रेस संगठन के इतर कोई कार्यक्रम नहीं करना चाहिए। कांग्रेस संगठन को विश्वास में लेकर ही आयोजन करना बेहतर होगा।

नगर निगम चुनाव के बाद दोनों नेताओं में बढ़ा था विवाद 
नगर निगम चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष व पूर्व सीएम के बीच कई महीनों तक बयानबाजी होरी रही। ऐसा इसलिए कि निगम चुनाव के दौरान हल्द्वानी नगर निगम के मेयर के लिए नेता प्रतिपक्ष के पुत्र सुमित हृदयेश चुनाव लड़ रहे थे। उनके प्रचार के लिए पूर्व सीएम रावत नहीं पहुंचे थे। सुमित हार गए। इसके बाद से ही दोनों नेताओं की जुबानी जंग से प्रदेश कांग्रेस भी असहज हो गई थी। लोकसभा चुनाव आते ही यह बयानबाजी बंद हो गई थी, लेकिन एक बार फिर इस तरह बयानबाजी शुरू होने से कांग्रेस के राजनीतिक हलकों में हलचल शुरू हो गई है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी