हल्द्वानी में रोटी बैंक की दूसरी वर्षगांठ पर भोजन वैन का शुभारंभ

हल्द्वानी में गरीबों को निश्शुल्क रोटी उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को रोटी बैंक की विधिवत शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Oct 2020 02:30 AM (IST) Updated:Fri, 16 Oct 2020 05:11 AM (IST)
हल्द्वानी में रोटी बैंक की दूसरी वर्षगांठ पर भोजन वैन का शुभारंभ
हल्द्वानी में रोटी बैंक की दूसरी वर्षगांठ पर भोजन वैन का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : असहाय, गरीब व मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को निश्शुल्क रोटी उपलब्ध कराने वाले शहर के युवाओं की मुहिम को दो साल पूरे हो गई है। गुरुवार को रवि रोटी बैंक ने भोजन वैन की शुरुआत की। रोजाना दोपहर एक से दो बजे तक भोजन वैन बेस अस्पताल के नजदीक खड़ी रहेगी। रात को शहर में घूमकर भोजन बांटने की मुहिम पहले की तरह जारी रहेगी।

रोटी बैंक टीम के अहम सदस्य रहे रवि यादव की माता आशा देवी ने वैन का शुभारंभ किया। दो माह पहले एक सड़क हादसे में रवि की असामयिक मौत हो गई थी। गुरुवार को वैन का शुभारंभ करते हुए आशा देवी भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। दूसरी ओर, रोटी बैंक प्रमुख तरुण सक्सेना ने कहा कि बेस अस्पताल में गरीब लोग इलाज के लिए आते हैं। जिनके पास इलाज के पैसे नहीं होते। ऐसे जरूरतमंद लोगों को निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। तरुण ने कहा किच्छा में भी इसी मुहिम के तहत रोटी बैंक की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि गरीब वर्ग के लोगों को दो वक्त की रोटी उपलब्ध कराने के लिए रोटी बैंक पूरे प्रयास कर रहा है। भविष्य में सेवा के इस कार्य को व्यापक करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान तुषार सक्सेना, निखिल आर्य, आशिक, संजय कुमार आर्य, मयंक कुमार, प्रशात सिंह भोजक, गौरव यादव, दिनेश मौर्य, रोहित यादव, विशाल यादव, धीरू अंबानी, विशाल बिष्ट, मनोज नेगी, चित्राश, प्रफुल्ल सक्सेना, गोविंद राणा, विजय परिहार, विजय सनवाल, नितिन राठौर, त्रिलोचन सिंह, नीरज मिश्रा, नीरज साहू, रवि बिष्ट, महेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी