अवैध यूनीपोल : गर्मी ने तपाया, जाम ने रुलाया

शहर में हर तरफ खड़े अवैध यूनीपोल आए दिन हादसों की वजह तो बनते ही हैं। सोमवार को एक अवैध यूनीपोल कई यात्रियों और शहर के बड़े हिस्से में रहने वालों के लिए मुसीबत बना रहा।

By Edited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 08:35 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 04:56 PM (IST)
अवैध यूनीपोल : गर्मी ने तपाया, जाम ने रुलाया
अवैध यूनीपोल : गर्मी ने तपाया, जाम ने रुलाया
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर में हर तरफ खड़े अवैध यूनीपोल आए दिन हादसों की वजह तो बनते ही हैं। सोमवार को एक अवैध यूनीपोल कई यात्रियों और शहर के बड़े हिस्से में रहने वालों के लिए मुसीबत बना रहा। तेज गर्मी में जाम और बिजली के शटडाउन ने लोगों का पसीना निकाल दिया। सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में नगर निगम की टीम सोमवार दोपहर बाद पौने चार बजे कालाढूंगी चौराहे स्थित महिला अस्पताल के सामने अवैध यूनीपोल हटाने पहुंची। बिजली की तारों के बीच खड़े यूनीपोल को हटाने के लिए सबसे पहले शटडाउन लिया गया। गैस कटर और हाइड्रा मशीन की मदद से पौने दो घंटे की मशक्कत के बाद यूनीपोल को हटाया गया। जबकि इस काम में सहायक नगर आयुक्त के अलावा कर निरीक्षक भरत त्रिपाठी, पूजा और दो मजदूर लगाए गए। सड़क के बीचोंबीच हाइड्रा खड़ा होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही। पूरे काम के दौरान वाहन कभी खड़े रहे तो कभी रेंगते दिखे। बरेली रोड, कालाढूंगी रोड, बनभूलपुरा और नैनीताल रोड में एसडीएम कार्यालय तक आधे घंटे बिजली गुल रही। :::::::::::: एक पोल हटाने में पांच हजार खर्च नगर निगम ने अभियान के लिए एक हाइड्रा, गैस कटर और एक बड़ा वाहन किराये पर लिया है। सहायक नगर आयुक्त चौहान ने बताया कि एक यूनीपोल को हटाने के लिए हाइड्रा व कटर मशीन का पांच हजार रुपये भुगतान करना पड़ रहा है।
chat bot
आपका साथी