नहीं आना पड़ेगा अस्‍पताल, संजीवनी स्टे होम ओपीडी पर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या का मिलेगा समाधान

रोगी चाहे तो परामर्श और दवाओं से सम्बंधित जानकारी घर बैठे बैठे अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है। ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह ले सकता है। स्वास्थ्य महकमे की पहल का नाम है संजीवनी स्टे होम ओपीडी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 09:56 AM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 09:56 AM (IST)
नहीं आना पड़ेगा अस्‍पताल, संजीवनी स्टे होम ओपीडी पर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या का मिलेगा समाधान
नहीं आना पड़ेगा अस्‍पताल, संजीवनी स्टे होम ओपीडी पर स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍या का मिलेगा समाधान

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : कोरोना काल में अब धीरे धीरे सुविधाएं बहाल होने लगी हैं। कोविड केअर सेंटर बनाए गए कई अस्पतालों में अब सामान्य रोगों का उपचार शुरू हो गया है। जबकि, कई अस्पतालों में अब भी सेवाएं शुरू होने का इंतजार है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक अनोखी पहल शुरू की गई है।

जिसके जरिये रोगियों को घर बैठे-बैठे डॉक्टरी परामर्श मिल रहा है। उन्हें न तो डॉक्टर की सलाह लेने रोज रोज अस्पताल जाना पड़ेगा और न ही रिपोर्ट लेने के लिए घण्टों मरीजों के साथ लाइन में खड़े रहना पड़ेगा। रोगी चाहे तो परामर्श और दवाओं से सम्बंधित जानकारी घर बैठे बैठे अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर या मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है। ऑनलाइन डॉक्टर से सलाह ले सकता है। स्वास्थ्य महकमे की पहल का नाम है 'संजीवनी स्टे होम ओपीडी'।

छह दिन चलेगी ओपीडी

संजीवनी स्टे होम ओपीडी सप्ताह में छह दिन चलाई जा रही है। जो कि सोमवार से शनिवार तक हर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक चलती है।

योग्य डॉक्टरों की टीम कर रही मदद

संजीवनी स्टे होम ओपीडी में स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के योग्य डॉक्टरों की टीम को लगाया है। जो कि हर रोज रोगियों को सलाह दे रहे हैं। रोगी डॉक्टरी सलाह को पीडीएफ फ़ाइल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

निश्शुल्क दी जा रही सुविधा

संजीवनी स्टे होम ओपीडी की सुविधा रोगियों के लिए निश्शुल्क दी गयी है। जिसका लाभ esanjeevaniopd.in  पर जाकर उठाया जा सकता है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी