सरकारी स्कूल तैयार, प्राइवेट वाले आज लेंगे फैसला

जासं हल्द्वानी दो नवंबर से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10वीं-12वीं की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर गुरुवार को शिक्षा विभाग के अफसरों और पब्लिक स्कूल एसोसिएशन (पीएसए) के बीच बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:14 PM (IST)
सरकारी स्कूल तैयार, प्राइवेट वाले आज लेंगे फैसला
सरकारी स्कूल तैयार, प्राइवेट वाले आज लेंगे फैसला

जासं, हल्द्वानी : दो नवंबर से सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 10वीं-12वीं की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर गुरुवार को शिक्षा विभाग के अफसरों और पब्लिक स्कूल एसोसिएशन (पीएसए) के बीच बैठक हुई। जिसमें सरकारी स्कूल तो राज्य सरकार की एसओपी के अनुरूप पढ़ाई शुरू कराने को तैयार दिखे, मगर पीएसए एसओपी के कुछ बिंदुओं पर सहमत नहीं हो सका। जिसके चलते पीएसए ने शुक्रवार को सभी प्राइवेट स्कूलों की बैठक बुलाई है।

बैठक कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज हल्द्वानी में हुई। जिसमें एडीएम कैलाश टोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता और हल्द्वानी, कोटाबाग, भीमताल के खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे। स्कूल खोले जाने की तैयारियों पर विकासखंडों के शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि वे राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी के अनुरूप कक्षाओं के संचालन के लिए तैयार हैं। इसके बाद पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने बताया कि एसओपी के कुछ बिंदु काफी जटिल हैं। हालांकि वे प्राइवेट स्कूलों का संचालन करेंगे, लेकिन एसओपी के पालन में तमाम दिक्कतें आएंगी। ऐसे में विभाग के अफसरों ने पीएसए की दिक्कतें दूर करनी होंगी। बैठक में रेंडम कक्षाएं संचालित करने, छात्रों की संख्या, समयावधि पर भी चर्चा हुई। यहां खंड शिक्षा अधिकारी हल्द्वानी हरेंद्र कुमार मिश्रा, कोटाबाग भाष्करानंद पांडे, भीमताल मान सिंह, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष कैलाश भगत भी मौजूद रहे। वाहनों की समस्या

पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने अधिकारियों को बताया कि कोरोनाकाल में प्राइवेट स्कूलों को अपने वाहनों का संचालन करने में तमाम दिक्कतें आएंगी। इसके अलावा आनलाइन और आफलाइन मोड पर एक साथ पढ़ाई कराने को भी असंभव बताया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्राइवेट स्कूल पढ़ाई की अल्टरनेट व्यवस्था कर सकेंगे। इसके अलावा पीएसए ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों को खुद वाहनों की व्यवस्था कर स्कूल भेजना होगा।

chat bot
आपका साथी