मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए घर बैठे ऑलाइन दें साक्षात्कार, आज से शुरुआत

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के लिए इस बार अभ्यर्थी अपने घर से ऑनलाइन साक्षात्कार देंगे। साक्षात्कार के दो दिन के भीतर आवेदनों को बैंक भेजा जाएगा। चुनावी साल में वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति की राह में आचार संहिता बाधा न बने इसलिए यह कदम उठाया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 07:22 AM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 01:56 PM (IST)
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए घर बैठे ऑलाइन दें साक्षात्कार, आज से शुरुआत
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए घर बैठे ऑलाइन दें साक्षात्कार, आज से शुरुआत

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना (एमएसवाई) के लिए इस बार अभ्यर्थी अपने घर से ऑनलाइन साक्षात्कार देंगे। साक्षात्कार के दो दिन के भीतर आवेदनों को बैंक भेजा जाएगा। चुनावी साल में वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति की राह में आचार संहिता बाधा न बने, इसलिए यह कदम उठाया गया है।

प्रदेश में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। नवंबर से आचार संहिता प्रभावी हो सकती है। ऐसे में योजनाओं के वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए केवल छह माह का समय बचेगा। इसे देखते हुए एमएसवाई के लिए साक्षात्कार ऑनलाइन होने जा रहे हैं। जिला उद्योग केंद्र को इस बार 250 उद्यम स्थापित करने का लक्ष्य मिला है। 8 जून को पहले चरण में 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होना है। कोरोना के चलते पिछली बार अभ्यर्थियों को तहसील परिसर में बने वीडियो कॉफ्रेंसिंग हॉल में बुलाया गया था। एमएसवाई के तहत विनिर्माण क्षेत्र में 25 लाख रुपये, सेवा व व्यवसाय क्षेत्र में 10 लाख रुपये तक लोन का प्रावधान है।

प्रत्येक 15 दिन में होंगे साक्षात्कार

जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि प्रत्येक 15 दिन में साक्षात्कार कराए जाएंगे। साक्षात्कार के दो दिन के भीतर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी आवेदनों को संबंधित बैंकों को भेजेगी। समय पर लक्ष्य पूरा करने के लिए यह कवायद की गई है। हलांकि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लिए अभी लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है, लेकिन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदनों को संबंधित बैंकों को भेजा जा रहा है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी