नैनीताल के डीएलएम दफ्तर में दारू पार्टी करने वाले चार कर्मचारी निलंबित

निगम दफ्तर में तैनात महिला कार्मिक ने दारू पार्टी का वीडियो व फोटोग्राफ शिकायती पत्र के संलग्न कर निगम के उच्चाधिकारियों को भेजा था। मंगलवार को अधिकारी नैनीताल पहुंचे और शिकायतकर्ता महिला व वीडियो में नजर आ रहे कर्मचारियों के बयान दर्ज किए।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 08:28 PM (IST)
नैनीताल के डीएलएम दफ्तर में दारू पार्टी करने वाले चार कर्मचारी निलंबित
उपनल के माध्यम से तैनात एक कार्मिक को बर्खास्त कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, नैनीताल : उत्तराखंड वन विकास निगम के प्रभागीय लौंगिग प्रबंधक दफ्तर में दारू पार्टी का वीडियो वायरल होने के मामले में चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि उपनल के माध्यम से तैनात एक कार्मिक को बर्खास्त कर दिया गया है।

सोमवार को उत्पीडऩ से तंग आकर हल्द्वानी रोड में लकड़ी टाल के समीप निगम दफ्तर में तैनात महिला कार्मिक मुन्नी देवी ने दारू पार्टी का वीडियो व फोटोग्राफ शिकायती पत्र के संलग्न कर निगम के उच्चाधिकारियों को भेजा था। मंगलवार को महाप्रबंधक कुमाऊं विवेक कुमार पांडे, क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर प्रभारी डीएलएम प्रकाश आर्य नैनीताल पहुंचे और शिकायतकर्ता महिला व वीडियो में नजर आ रहे कर्मचारियों के बयान दर्ज किए। साथ ही वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टïीकरण मांगा।

कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर प्रभागीय लौंगिक प्रबंधक प्रकाश चंद्र आर्य ने क्षेत्रीय प्रबंधक कुमाऊं क्षेत्र को कार्रवाई की संस्तुति कर दी। डीएलएम ने बताया कि कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 का उल्लंघन मानते हुए कार्यालय के स्केलर ललित मोहन जोशी, चौकीदार भुवन भट्ट, वन उपज रक्षक धनीराम, चालक ललित मोहन नगरकोटी को निलंबित कर दिया गया है, जबकि उपनल से सेवायोजित सहायक लेखाकार ललित सिंह ऐरी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। चौकीदार भट्ट को रानीखेत अनुभाग, वन उपज रक्षक धनीराम को नैनीताल अनुभाग, स्केलर ललित को डीएलएम नैनीताल कार्यालय से संबद्ध किया गया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी