मोटर मार्ग निर्माण के लिए वन विभाग की मिली अनुमति

भीमताल में दैनिक जागरण की खबर का असर एकबार फिर से देखने को मिला है। दैनिक जागरण नें विकासखंड ओखलकांडा में निर्माणाधीन अमजड़-सुवाकोट-पोखरी मोटर मार्ग का मामला जोरशोर से उठाया था। अब वन विभाग ने मोटर मार्ग निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 06:04 PM (IST)
मोटर मार्ग निर्माण के लिए वन विभाग की मिली अनुमति
मोटर मार्ग निर्माण के लिए वन विभाग की मिली अनुमति

संवाद सहयोगी, भीमताल : दैनिक जागरण की खबर का असर एकबार फिर से देखने को मिला है। दैनिक जागरण नें विकासखंड ओखलकांडा में निर्माणाधीन अमजड़-सुवाकोट-पोखरी मोटर मार्ग का मामला जोरशोर से उठाया था। अब वन विभाग ने मोटर मार्ग निर्माण की अनुमति प्रदान कर दी है। स्थानीय जनता ने क्षेत्र की समस्या प्रधान मामलों को उजागर करने के लिए दैनिक जागरण का आभार जताया है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के अंतर्गत बन रहे विकासखंड ओखलकांडा के अमजड़-सुवाकोट-पोखरी मोटर मार्ग का निर्माण अब शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए पीएमजीएसवाई को वन विभाग की अनुमति मिल गई है। सात किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण एक बार दोबारा से प्रारंभ हो जाएगा। मालूम हो केंद्र से अनुमति मिलने के बाद वन विभाग की अनुमति की कार्यवाही छूट जाने के कारण दस दिन तक निर्माण होने के बाद सड़क का निर्माण कार्य अचानक रोक दिया गया था। जिस दिन से निर्माण कार्य रुका था उस दिन से ही पीएमजीएसवाई के अधिकारी व विधायक राम सिंह कैड़ा अनुमति लेने के लिए प्रयासरत थे। सारी औपचारिकता पूर्ण होने के बाद अब डीएफओ कुंदन कुमार ने पीएमजीएसवाई को अनुमति प्रदान कर दिया है।

क्षेत्र के लिये मोटर मार्ग का विशेष महत्व है। पंद्रह साल से मोटर मार्ग की मांग कर रहे ग्रामीणों ने वन विभाग से शीघ्र अनुमति देने की मांग की थी। इधर अनुमति मिलने के बाद क्षेत्र में एकबार पुन हर्ष का माहौल है। मालूम हो मोटर मार्ग निर्माण को वन विभाग के द्वारा रोके जाने तथा क्षेत्र की जनता की मोटर मार्ग रोके जाने पर प्रतिक्रिया को दैनिक जागरण ने लगातार प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

-----------

इनसेट

वन विभाग द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही मोटर मार्ग निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

-डीएस बोरा, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई

chat bot
आपका साथी