टेंट हाउस के गोदाम में भड़की आग

जागरण संवाददाता, नैनीताल : शहर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सूखाताल स्थित टेंट हाउस के गोदाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Mar 2018 07:56 PM (IST) Updated:Sun, 11 Mar 2018 07:56 PM (IST)
टेंट हाउस के गोदाम में भड़की आग
टेंट हाउस के गोदाम में भड़की आग

जागरण संवाददाता, नैनीताल : शहर के मल्लीताल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सूखाताल स्थित टेंट हाउस के गोदाम में आग भड़क गई। आग की वजह शॉट सर्किट माना जा रहा है। वहीं टेंट संचालक विपिन कांडपाल को शक है कि आग किसी असामाजिक तत्व ने लगाई है। पुलिस व फायर ब्रिग्रेड की तत्परता से आग को बुझा दिया गया, अन्यथा नुकसान बढ़ सकता था।

रविवार अपराह्न करीब सवा दो बजे सूखाताल स्थित केपी टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग भड़क गई। उस दौरान मजदूर सुहेब सामान कमरे से निकालकर अन्यत्र ले जा रहा था। क्षेत्र के सभासद भूपाल कार्की की सूचना पर एसआई दीपक बिष्ट, कांस्टेबल विशेष बाबू के अलावा दमकल विभाग के प्रभारी एफएसओ जगदीश कुमार दो गाडि़यों के साथ पहुंच गए। जिसके बाद चंद मिनटों में आग बुझा दी गई। मजदूर समेत अन्य ने जान जोखिम में डालकर आग लगे चटाई को बाहर फेंक दिया। आग से दस कालीन, 30 मेटिंग, छह तिरपाल, 15 रजाई गद्दों को नुकसान पहुंचा, नुकसान करीब एक लाख बताया जा रहा है। गनीमत रही कि आग पर काबू पा लिया गया, अन्यथा बगल में ही भारत टेंट हाउस का भी गोदाम था। पिछले माह भी हल्द्वानी रोड स्थित टेंट हाउस के गोदाम में आग से लाखों का नुकसान हुआ था। आग बुझाने में स्थानीय लोगों भूपेंद्र मेहरा, प्रकाश नौटियाल, शकील, सुजीत व बबलू ने सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी