जागरण ई -पेपर पर 10% की छूट कोड: JAGRAN_NY अभी खरीदें

हल्‍द्वानी में रामपुर रोड पर आग की लपटों से धधकी लीसा फैक्ट्री

रामपुर रोड पर जीतपुर नेगी स्थित इंडोकेम इंडस्ट्रीज लीसा फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते सैंकड़ों क्विंटल लीसा आग की भेंट चढ़ गया। दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Skand ShuklaPublish:Mon, 06 Dec 2021 09:20 AM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:20 AM (IST)
हल्‍द्वानी में रामपुर रोड पर आग की लपटों से धधकी लीसा फैक्ट्री
हल्‍द्वानी में रामपुर रोड पर आग की लपटों से धधकी लीसा फैक्ट्री

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: रामपुर रोड पर जीतपुर नेगी स्थित इंडोकेम इंडस्ट्रीज लीसा फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। देखते ही देखते सैंकड़ों क्विंटल लीसा आग की भेंट चढ़ गया। दमकल विभाग की तीन गाडिय़ों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री स्वामी को बड़ा नुकसान हुआ है।

लीसा फैक्ट्री पूरन चंद्र डालाकोटी की है। दोपहर 1:50 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लगी। कंपनी कर्मचारियों ने मालिक व दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग की टीम जब तक पहुंची, तब तक आग विकराल हो चुकी थी। टीम ने पानी की बौछार कर आग की लपटों को बुझाया। एफएसओ एमपी सिंह ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आग लगने के बाद आसपास के दमकल कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया था, लेकिन तीन गाडिय़ों की मदद से ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया।

लीसा जलने से बेकाबू हुई आग

फैक्ट्री के अंदर सैंकड़ों क्विंटल लीसा रखा हुआ था। आग लीसे तक पहुंचते ही बेकाबू हो गई। एक गोदाम से आग दूसरे गोदाम में पहुंच गई। आग लगने से आसपास के लोग व अन्य फैक्ट्री स्वामी हरकत में आ गए। लोगों ने भी अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास किया।

सीएफओ रुद्रपुर करेंगे अग्निकांड की जांच

लीसा फैक्ट्री में हुए अग्निकांड की जांच रुद्रपुर के सीएफओ वंश बहादुर यादव करेंगे। एफएसओ एमपी सिंह ने बताया कि जिले के एफएसओ अवकाश पर हैं। इसलिए अग्निकांड की जांच अधिकारियों ने सीएफओ रुद्रपुर को सौंपी है।

Posted By

आपकी फ्री प्राइम खबरें पढ़ने की सीमा पूरी हो गई है।

खरीदें जागरण प्राइम का सब्सक्रिप्शन और उठाएं अन्य सुविधाओं का लाभ

Dismiss
जागरण प्राइम पढ़ने के लिए धन्यवाद

फ्री अकाउंट के साथ विशेष सुविधाओं का लाभ उठाये


आपको मिलेगा:

  • सीमित विज्ञापन अनुभव
  • न्यूजलेटर
  • रूचि अनुसार खबरें
Dismiss

सीमित विज्ञापन अनुभव और सभी प्राइम लेख पढ़ने के लिए कृपया सब्सक्राइब कीजिए

सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिये जागरण प्राइम का हिस्सा बनें

1 फ्री प्राइम लेख बाकी है

सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित प्राइम लेख पढ़ें