बाजपुर में पैसों के लेनदेन में मारपीट, चार घायल, फायरिंग का भी आरोप

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट व फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 20 Dec 2021 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 20 Dec 2021 10:14 PM (IST)
बाजपुर में पैसों के लेनदेन में मारपीट, चार घायल, फायरिंग का भी आरोप
गुरदयाल सिंह का ग्राम खेमपुर निवासी सतपाल सिंह से पैसों का लेन-देन था।

संवाद सहयोगी, बाजपुर : पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट व फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ग्राम लखनऊ गदरपुर निवासी गुरदयाल सिंह ने तहरीर में कहा है कि उसका ग्राम खेमपुर निवासी सतपाल सिंह से पैसों का लेन-देन था। 18 दिसंबर की शाम को सतपाल को फोन करके अपने पैसों की मांग की। फोन पर ही गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं रात करीब साढ़े आठ बजे सतपाल सिंह ने हथियारों से लैस अपने साथियों ग्राम भगवंतनगर थाना स्वार जिला रामपुर (उप्र) निवासी खुशदीप सिंह, हरपाल सिंह, ग्राम खानपुर सकैनिया गदरपुर निवासी हरपाल सिंह हुंदल व ग्राम कनकटा गदरपुर निवासी जगदीप सिंह तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर उसे गणेशपुर की पुलिया के नजदीक घेर लिया और फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला बोल दिया। बीच-बचाव करने पर ग्राम शोकानगला निवासी गुलजार सिंह, ग्राम किशनपुर स्वार रामपुर (उप्र) निवासी ठाकुर सिंह आदि को भी पीट दिया। इसमें तीनों को चोटें आई हैं। पुलिस ने सतपाल सिंह, खुशदीप सिंह, हरपाल सिंह, जगदीप सिंह, हरपाल सिंह हुंदल के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 352, 504, 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरे पक्ष के सतपाल सिंह ने भी तहरीर देकर कहा है कि वह किराये पर लिए गए खाली डंपर को लेकर जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच ग्राम गोकुल नगरी थाना बिलासपुर रामपुर (उप्र) निवासी गुरदयाल सिंह, ग्राम कनकटा गदरपुर निवासी पलविंदर सिंह, ग्राम शोकानगला निवासी गुरवीर सिंह व काका तथा ग्राम किशनपुर (उप्र) निवासी ठाकुर सिंह आदि ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला बोल दिया तथा तमंचा तान कर फायर झोंक दिया गया। चीखपुकार सुनकर उधर से गुजर रहे लोगों ने बीच-बचाव करवाया। पुलिस ने गुरदयाल सिंह, पलविंदर सिंह, गुरवीर सिंह, काका व ठाकुर सिंह के खिलाफ धारा 147, 148, 352 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी