Bajpur News: नाबालिग को भगा ले गया दो बच्चों का पिता, एक ही परिवार की दो महिला समेत छह पर केस

15 वर्षीय नाबालिग बेटी को ग्राम धनसारा निवासी मो.आमिर पुत्र मो.युसूफ मियां बहला-फुसला भगा ले गया है। आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह शादीशुदा है तथा वर्तमान में वह दो बच्चों का पिता भी है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 27 May 2022 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 27 May 2022 06:18 PM (IST)
Bajpur News: नाबालिग को भगा ले गया दो बच्चों का पिता, एक ही परिवार की दो महिला समेत छह पर केस
पुलिस ने तहरीर में नामजद एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

संवाद सहयोगी, बाजपुर : दो बच्चों के पिता पर 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व इस बाबत आरोपित के स्वजनों से पूछताछ करने पर गाली-गलौज कर जान से मारने की घमकी देने का आराेप लगाते हुए पीड़ित ने तहरीर दी है जिसमें पुलिस ने तहरीर में नामजद एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस चौकी बेरिया दौलत के अंतर्गत एक मुर्गी फार्म में कार्यरत व्यक्ति ने तहरीर में कहा है कि वह गदरपुर तहसील के एक गांव का रहने वाला है तथा पिछले करीब चार माह से अपने परिवार के साथ इस मुर्गी फार्म में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है।

आरोप है कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को ग्राम धनसारा निवासी मो.आमिर पुत्र मो.युसूफ मियां बहला-फुसला भगा ले गया है। आरोपित के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि वह शादीशुदा है तथा वर्तमान में वह दो बच्चों का पिता भी है।

उसके घर जाकर उसके पिता व अन्य स्वजनों से इस बाबत शिकायत की गई तो वह आग-बबूला हो गए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोपित पर उसकी पुत्री के साथ कोई अप्रिय घटना करने की आशंका भी जताई है। वहीं पुलिस ने तहरीर में नामजद मो.आमिर के साथ ही यूसुफ मियां, सोनू, शबाना, आमना व रोशन आदि के खिलाफ धारा 363, 504, 506 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

चाचा चाची ने हमला कर भतीजे को किया घायल

किच्छा : घरेलू विवाद के चलते चाचा चाची ने मिल कर अपने भतीजे पर हमला कर घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने चाचा चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ग्राम धौराडाम कलकत्ता फार्म चौकी किच्छा निवासी सुखदेव सिंह पुत्र भगवान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 25 मई की दोपहर एक बजे वह अपने घर पर था कि मेरे चाचा मलकीत सिंह पुत्र लाल सिंह व चाची जमुना कौर निवासी धौराडाम थाना किच्छा उसके घर पर आ गए।

आते ही उन्होंने उसके साथ ही उसके परिवार को गाली देनी शुरु कर दी। जब उसने उनको गाली देने से रोका तो मलकीत सिंह ने फावड़े से उस पर जान लेवा हमला कर दिया। फावड़े की धार उसके सिर सिर व पीठ पर लगने के कारण वह लहुलूहान हाकर वहीं गिर गया। उसके शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोगों ने आकर उसकी जान बचाई। आस पड़ोस के लोगों के आ जाने पर वह लोग उसे जान से मारने की धमकी देकर बाइक से फरार हो गए। सुखदेव ने अपने चाचा व चाची से जान माल का खतरा बता सुरक्षा की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी