भारतीय सेना में चूके राहुल, यूएस आर्मी में पास

यह भी अजब संयोग है। भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए एनडीए में असफ राहुल दत्ता यूएस आर्मी में चयनित हो गए।

By Edited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:56 PM (IST)
भारतीय सेना में चूके राहुल, यूएस आर्मी में पास
भारतीय सेना में चूके राहुल, यूएस आर्मी में पास
नैनीताल (जेएनएन) : यह भी अजब संयोग है। भारतीय सेना में अधिकारी बनने के लिए एनडीए में असफल बसंत विहार, पालम (दिल्ली) के राहुल दत्ता ने यूएस आर्मी की परीक्षा पहली ही कोशिश में पास कर ली। अब वह अमेरिकी फौज में विशेषज्ञ पद पर तैनात हैं। खास बात कि वह अमेरिका में रहकर भारतीय राजनीति, खेल आदि गतिविधियों के प्रति आज भी उतनी ही दिलचस्पी रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुरीद यह युवा अमेरिकी सैनिक 'दैनिक जागरण' के 'स्वच्छता ही सेवा' महाअभियान की ओर कदम बढ़ाने से बेहद खुश है। राहुल कहते हैं- 'वक्त लगेगा पर बहुत कुछ साफ हो जाएगा। एयर इंडिया में अधिकारी रहे सोमनाथ दत्ता व रजनी दत्ता के पुत्र राहुल दत्ता ने 12वीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय आरके पुरम, सेक्टर-आठ से की। शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ से वर्ष 2009 में इंजीनियरिंग पास की। बाद में हैदराबाद की एक कंपनी में नौकरी की। मन न लगा तो दिल्ली लौट आए। फिर एनडीए की परीक्षा दी। वह कहते हैं, रैंक अच्छी नहीं आई इसलिए रह गया। दोस्तों के कहने पर राहुल दो वर्ष पूर्व अमेरिका गए। पहले ही प्रयास में यह मनमौजी यूएस आर्मी में भर्ती हो गए। राजनीति में वह पीएम मोदी, क्रिकेटर्स में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली व महेंद्र धौनी से खासे प्रभावित हैं। फौज में जो सम्मान और कहीं नहीं यूएस आर्मी में सैन्य अधिकारी राहुल दत्ता कहते हैं, फौजी का समाज में अलग सम्मान है। वर्दी में आप जहां जाएंगे, लोग सम्मान की नजर से देखेंगे। उन्होंने संदेश दिया कि भारतीय युवाओं में काबिलियत गजब की है। कोशिश करें और बेहतर भविष्य के लिए फौज को चुनें। सार्जेट बलरीत भी मुहिम की कायल अमेरिकी सेना में सार्जेट चंडीगढ़ (पंजाब) में जन्मी बलरीत खैरा को भी स्वच्छ भारत अभियान थीम अच्छी लगी। वह कहती हैं, स्वच्छता पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। इस दिशा में चल रही पहल को उन्होंने सराहनीय बताया।
chat bot
आपका साथी