ऊधमसिंह नगर में संदिग्ध हालात में फैक्ट्री कर्मी की मौत, कार में मिली लाश

सिडकुल की एक फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। उसकी लाश फुलसुंगा रोड पर कार में मिली। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक एक माह पहले वह कोरोना पाजीटिव आया था।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 03:50 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 03:50 PM (IST)
ऊधमसिंह नगर में संदिग्ध हालात में फैक्ट्री कर्मी की मौत, कार में मिली लाश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : संदिग्ध हालात में सिडकुल की एक फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। उसकी लाश फुलसुंगा रोड पर कार में मिली। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक एक माह पहले वह कोरोना पाजीटिव आया था। बाद में हालत में सुधार होने पर वह दोबारा कंपनी में काम करने के लिए जाने लगा था।

मूलरूप से चकरपुर, खटीमा निवासी 45 वर्षीय गिरीश चंद्र शर्मा पुत्र पुरुषोत्तम शर्मा सिडकुल की एक कंपनी में काम करते थे। वह गंगापुर रोड स्थित कौशल्या इनक्लेव में रहते थे। गुरुवार सुबह वह रोज की भांति ही कार से फैक्ट्री के लिए निकले। इस बीच रास्ते में उनकी तबियत खराब हुई तो कार फुलसुंगा रोड पर रोक ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह कार में ही लेट गए। काफी देर होने के बाद सुनसान रोड पर कार में लेटे व्यक्ति को देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष विनोद फतर्याल पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली। जांच की तो वह मृत अवस्था में मिले। इस पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप ने बताया कि मृतक एक माह पहले कोरोना पाजीटिव हुआ था। उपचार के बाद वह ठीक हो गया था और फैक्ट्री जाने लगा था। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। घटना की जानकारी मृतक के स्वजनों को दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया किसी बीमारी से मौत होना लग रहा है बाकि पोस्टमार्टम के बाद ही कन्फर्म हो पाएगा। इसके साथ ही करीब एक महीने पहले व्यक्ति को कोरोना हुआ था। इस बिंदु को भी ध्यान में रखा जा रहा है कि वर्तमान में वह कौन सी दवा ले रहे थे। हार्ट संबंधी तो कोई दिक्कत नहीं थी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी