हिमालय बचाने को जन आंदोलन बनाने की वकालत

बंजर धरती करे पुकार- वृक्ष लगाकर करें उपकार। वृक्ष लगाओ- धरा बचाओ जैसे गगनभेदी नारों के साथ आज स्‍कूली बच्‍चों ने हिमालय बचाओ का नारा दिया।

By BhanuEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2015 11:55 AM (IST) Updated:Wed, 09 Sep 2015 12:00 PM (IST)
हिमालय बचाने को जन आंदोलन बनाने की वकालत

नैनीताल। बंजर धरती करे पुकार- वृक्ष लगाकर करें उपकार। वृक्ष लगाओ- धरा बचाओ जैसे गगनभेदी नारों के साथ आज स्कूली बच्चों ने हिमालय बचाओ का नारा दिया। हिमालय दिवस के मौके पर बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी हिमालय बचाने का संकल्प लिया।

आज हिमालय दिवस पर स्कूली बच्चों ने शहर में रैली निकाली। इससे पहले तल्लीताल बस स्टेसन पर पर्यावरणविद् प्रो. अजय रावत और डीएम दीपक रावत ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली मॉल रोड होते हुए मल्लीताल में संपन्न हुई।

इस मौके पर प्रो रावत ने हिमालय संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की जरुरत बताई। साथ ही उन्होंने स्कूली बच्चों को हिमालय बचाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी रघुनाथ लाल आर्य समेत शिक्षक व सैकड़ों बच्चे शामिल रहे।




chat bot
आपका साथी