रामगंगा में पीएम मोदी की एडवेंचर यात्रा से पर्यावरणविद उत्साहित, जताई ये उम्‍मीद NAINITAL NEWS

सीटीआर में रामगंगा नदी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एडवेंचर यात्रा से पर्यावरणविद भी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस एडवेंचर यात्रा से पर्यावरण संरक्षण के प्रयास तेज होंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 13 Aug 2019 10:54 AM (IST) Updated:Tue, 13 Aug 2019 10:54 AM (IST)
रामगंगा में पीएम मोदी की एडवेंचर यात्रा से पर्यावरणविद उत्साहित, जताई ये उम्‍मीद NAINITAL NEWS
रामगंगा में पीएम मोदी की एडवेंचर यात्रा से पर्यावरणविद उत्साहित, जताई ये उम्‍मीद NAINITAL NEWS

नैनीताल, जेएनएन : सीटीआर में रामगंगा नदी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एडवेंचर यात्रा से पर्यावरणविद भी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस एडवेंचर यात्रा से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही वन्य जीव संरक्षण का संदेश वैश्विक स्तर पर जाएगा और सीटीआर में पर्यटन भी बढ़ेगा। 

पर्यावरणविद पद्मश्री अनूप साह के अनुसार, इससे पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों का ध्यान आकृष्टï होगा। वन्यजीव संरक्षण में लगी एजेंसियां सक्रिय होंगी। पीएम की एडवेंचर यात्रा से साफ जाहिर है कि वह जीव-जंतु व प्रकृति प्रेमी हैं। इससे वन्यजीव सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा का संदेश जाएगा। वहीं प्रो. अजय रावत का कहना है कि पीएम की एडवेंचर यात्रा से एडवेंचर व अन्य प्रकार के टूरिज्म को लाभ मिलेगा। कॉर्बेट में पर्यटन को प्रोत्साहन तो मिलेगा ही, वन्यजीव संरक्षण का संदेश भी जाएगा। उन्होंने सीटीआर में अंधाधुंध पर्यटन पर चिंता जताते हुए कहा कि सीवर ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने से गंदगी सीधे नदियों में जा रही है। सवाल उठाया कि कैंप फायर के लिए लकड़ी कहां से आ रही है। सीटीआर के होटल-रिसॉर्ट में तेज संगीत से जानवरों का प्रजनन गड़बड़ा रहा है। यह भी कहा कि सीटीआर को पर्यटक स्टेटस सिंबल बनाना चाहते हैं, मगर हुड़दंगी पर्यटकों की वजह से वन्य जीवों के आम जनजीवन पर खलल पड़ा है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी