बर्खास्त एसएसओ के पक्ष में आए ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी Haldwani News

नैनीताल रोड पर बृज लाल हास्पिटल के समीप गिरे हाईटेंशन लाइन के तार के करंट से युवक की मौत के मामले में लापरवाही के दोषी पाए गए बर्खास्त एसएसओ चंदन सिंह नगरकोटी के पक्ष में विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन उतर गया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 08:41 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 08:41 PM (IST)
बर्खास्त एसएसओ के पक्ष में आए ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी  Haldwani News
बर्खास्त एसएसओ चंदन सिंह नगरकोटी के पक्ष में विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन उतर गया।

हल्द्वानी, जेएनएन : नैनीताल रोड पर बृज लाल हास्पिटल के समीप गिरे हाईटेंशन लाइन के तार के करंट से युवक की मौत के मामले में लापरवाही के दोषी पाए गए बर्खास्त एसएसओ चंदन सिंह नगरकोटी के पक्ष में विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन उतर गया। गुरुवार को संविदा कर्मचारियों ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा का घेराव कर कार्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने निगम प्रबंधन पर बिना एसएसओ का पक्ष जाने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। 

विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य ने अधीक्षण अभियंता से माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर बर्खास्त एसएसओ की बहाली की मांग उठायी है। एसएसओ से मिले संविदा कर्मचारियों ने कहा कि करंट से कमल रावत की मौत से संविदा कर्मचारियों को भी काफी दु:ख है। एससओ चंदन सिंह अल्प वेतनभोगी होने के बावजूद सालों से बिना शिकायत के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे। अपने पारिवारिक दायित्वों को पूरा करने की जिम्मेदारी भी चंदन सिंह पर है।

सालों की गयी सेवा को दरकिनार कर निगम प्रबंधन ने बिना पक्ष जाने लापरवाही का दोषी ठहराकर चंदन की सेवाएं समाप्त कर दी। उन्होंने एकपक्षीय कार्रवाई का विरोध कर चंदन का पक्ष जानने व सेवाएं बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस जांच समिति की रिपोर्ट पर चंदन की सेवाएं समाप्त की गयी हैं, उस समिति के सदस्य ही मुख्य अभियंता रुद्रपुर की जांच में लापरवाही के दोषी पाए गए हैं। ऐसे में जांच समिति की रिपोर्ट पर संविदा कर्मी की सेवा समाप्त करना न्यायोचित व विधिसंवत नहीं है। 

एई व जेई के निलंबन से ऊर्जा निगम कर्मचारी भड़के 

निलंबित सहायक अभियंता मापक रोहिताषु पांडे व प्रभारी अवर अभियंता चांद मोहम्मद के पक्ष में भी विद्युत परीक्षण खंड हल्द्वानी के कर्मचारी आ गए हैं। गुरुवार को सभी कर्मचारियों ने दोनों अफसरों के निलंबन के विरोध में काले फीते बांधे। उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन ने हड़बड़ी में जांच कर निर्दोष अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की है। कर्मचारियों ने दोनों अफसरों को तुरंत बहाल करने की मांग उठायी है।

chat bot
आपका साथी