सात साल पहले हाइवे जाम करने के मामले में शिक्षा मंत्री व अन्य की हो सकती है गिरफ्तारी

सात वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने के मामले में बुधवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब शिक्षामंत्री पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 31 Oct 2019 11:06 AM (IST) Updated:Thu, 31 Oct 2019 11:06 AM (IST)
सात साल पहले हाइवे जाम करने के मामले में शिक्षा मंत्री व अन्य की हो सकती है गिरफ्तारी
सात साल पहले हाइवे जाम करने के मामले में शिक्षा मंत्री व अन्य की हो सकती है गिरफ्तारी

जसपुर (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : सात वर्ष पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने के मामले में बुधवार को पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दो लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। वहीं अब शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है।

वर्ष 2012 में एक युवक दूसरे समुदाय की युवती को लेकर फरार हो गया था। युवती की बरामदगी व युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तत्कालीन गदरपुर विधायक व वर्तमान में प्रदेश के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, काशीपुर के विधायक हरभजन ङ्क्षसह चीमा, तत्कालीन भाजपा नेता व वर्तमान में कांग्रेस के जसपुर विधायक आदेश चौहान ने अपने समर्थकों के साथ हाईवे जाम कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान तोडफ़ोड़ भी की थी। इस मामले में पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि संबंधित जनप्रतिनिधियों के तारीखों पर हाजिर नहीं होने पर काशीपुर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। गिरफ्तारी के लिए सात दरोगाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बुधवार को उन्होंने दबिश देकर मोहल्ला भूप सिंह निवासी रंजीत सिंह बहगल व मोहल्ला जुलाहान निवासी प्रवेंद्र बंटी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोतवाल ने बताया कि 31 अगस्त को हरप्रीत हैप्पी व अशोक को गिरफ्तार किया गया था। उनकी अब जमानत हो गई है।

इन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

शिक्षामंत्री अरविंद पांडये, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा, जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष खिलेंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नरेंद्र मानस, सीमा चौहान, जितेंद्र चौधरी, शीतल जोशी, अजय अग्रवाल, त्रिलोचन सिंह, रमेश कुमार, सुखबीर सिंह, महाराज सिंह, सन्नी, सुखवीर सिंह, राजीव कुमार, सुखवीर भुल्लर व एक अन्य पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

chat bot
आपका साथी