झोलाछाप की दवा से मासूम की मौत, हंगामा

रुद्रपुर में झोलाछाप की दवा खाने से ट्रांजिट कैंप निवासी मासूम की हालत बिगड़ने मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 11:16 PM (IST)
झोलाछाप की दवा से मासूम की मौत, हंगामा
झोलाछाप की दवा से मासूम की मौत, हंगामा

जागरण संवाददाता, नैनीताल : रुद्रपुर में झोलाछाप की दवा खाने से ट्रांजिट कैंप निवासी मासूम की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उसे भर्ती नहीं किया गया। इसके बाद जब उसे जिला अस्पताल ले गए तो चिकित्सक ने हाथ खड़े कर दिए। इससे भड़के लोगों ने मासूम को भर्ती कराए जाने के लिए हंगामा काटा। इसी बीच उसकी मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों को लेकर भी अब सवाल उठने लगे हैं।

ट्रांजिट कैंप, नारायण कालोनी निवासी किशन कुमार ने बताया कि वह मजदूरी करता है। दो दिन पहले उसके आठ साल के पुत्र ¨मटू की तबीयत खराब हो गई थी। इस पर ट्रांजिट कैंप के एक झोलाछाप की क्लीनिक में उसे दिखाया, जहां से मिली दवा उसने ¨मटू को खिलाई। शनिवार रात को दवा खाने के बाद उसकी हालत और बिगड़ गई। उसे खून की उल्टी होने लगी। इस पर रविवार सुबह वह पत्नी के साथ पुत्र को किच्छा रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गया। ¨मटू की गंभीर हालत देख उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया। इस पर पति-पत्नी पुत्र को गोद में लेकर सड़क पर ही बैठ गए। यह देख वहां से गुजर रही समाजसेवी अनीता पंत ने उन्हें कार से जिला अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि ¨मटू की हालत देख जिला अस्पताल में भी उसे भर्ती नहीं कराया गया। इससे भड़के लोगों ने हंगामा काट दिया। बाद में चिकित्सक ने जब ¨मटू को देखा, तब तक वह मर चुका था। बाद में परिजन पुत्र का शव लेकर रोते बिलखते घर को चले गए।

chat bot
आपका साथी