मिशन अंत्योदय का सर्वे गंभीरता से करें : डीएम

विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल की अध्यक्षता में लोक योजना अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। डीएम ने बताया कि सर्वे के आधार पर ग्रमा पंचायतों की विकास योजनाएं बननी हैं इसलिए गंभीरता से काम होना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 10:25 PM (IST)
मिशन अंत्योदय का सर्वे गंभीरता से करें : डीएम
मिशन अंत्योदय का सर्वे गंभीरता से करें : डीएम

संस, भीमताल : विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी नैनीताल सविन बंसल की अध्यक्षता में लोक योजना अभियान की कार्यशाला आयोजित की गई। डीएम ने बताया कि सर्वे के आधार पर ग्राम पंचायतों की विकास योजनाएं बननी हैं, इसलिए गंभीरता से काम होना चाहिए। फील्ड में जाकर सर्वे करें। मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने शासन की ओर से निर्धारित समय पर सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आगे की कार्यवाही को भी समयानुसार पूरा किया सके। जिला पंचायत राज अधिकारी व मुख्य ट्रेनर अतुल प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक योजना अभियान 2019 सबकी योजना सबका विकास के तहत 2 दिसंबर 2019 से 2 मार्च 2020 तक सभी 479 ग्राम पंचायतों में मिशन अन्त्योदय का सर्वे होना है। सर्वे के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी ) का गठन हर ग्राम पंचायत में किया जाएगा। इसके लिए दो से तीन लोंगों की टीम बनाई गई है जो कि तीन से चार ग्राम पंचायतों में सर्वे करेगी। सर्वे को रिर्सोस पर्सन, रोजगार सेवक, बेयर फुट, डिग्री कालेज के विद्यार्थियों की टोली से संपन्न कराया जाना है। सर्वे की सटीक जानकारी के लिए टीम को योजना से संबधित एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। कार्यक्रम के तहत खंड स्तरीय प्रशिक्षण बागजाला हल्द्वानी में 5 से 7 दिसंबर तक प्रशिक्षण का आयोजन होगा, जिसमें क्षेत्रीय कर्मचारी व सर्वेकर्ता उपस्थित होंगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या, पंचायती राज अधिकारी, सभी खंड विकास अधिकारी व रेखीय विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी