तवाघाट-लिपुलेख मार्ग चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी मशीन पर गिरा मलबा, तीन की मौत

पिथारौगढ जिले में तवाघाट-लिपूलेख मोटर मार्ग पर घटियाबगड़ के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान अचानक पहाड़ दरकने से जेसीबी मशीन पर मलबा गिर गया। हादसे में जेसीबी पर सवार तीन लोगों की मौत हुई। जिसमें एक जेसीबी चालक एक हेल्पर एक स्थानीय मजदूर शामिल है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 05:49 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 11:16 PM (IST)
तवाघाट-लिपुलेख मार्ग चौड़ीकरण के दौरान जेसीबी मशीन पर गिरा मलबा, तीन की मौत
तवाघाट-लिपुलेख मार्ग जेसीबी मशीन पर गिरा मलबा, तीन की मौत

पिथौरागढ़, जेएनएन : पिथारौगढ जिले में तवाघाट-लिपूलेख मोटर मार्ग पर घटियाबगड़ के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान अचानक पहाड़ दरकने से जेसीबी मशीन पर मलबा गिर गया। हादसे में जेसीबी पर सवार तीन लोगों की मौत हुई। जिसमें एक जेसीबी चालक एक हेल्पर एक स्थानीय मजदूर शामिल है। जिनके शवो को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धारचूला लाया जा रहा है । जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना रविवार दोपहर की है।

बीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार तवाघाट-लिपूलेख मोटर मार्ग सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। सड़क पर जेसीबी मशीन से खुदाई का काम चल रहा है। रविवार को दोपहर के बाद पहाड़ से अचानक मलबा आ गिरा। हादसे में स्टेजिंग रिंग लामा 25 वर्ष पुत्र चेक लामा निवासी विकास नगर देहरादून, भवान सिंह 28 वर्ष पुत्र नर सिंह निवासी सिमखोला धारचूला और तारा सिंह धामी 21 वर्ष पुत्र जय सिंह निवासी दार्चुला नेपाल है। तीनो शवों को मलबे से निकाल कर धारचूला लाया गया। जहां पर शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी