मदनपुर के पास फिर गिरा मलबा, वाहन का आधा हिस्सा मलबे में दबा

मंगलवार को जब मदनपुर के पास एक ट्रक गुजर रहा था तो अचानक पहाड की तरफ से मलबा गिरने लगा। वाहन में सवार चालक और क्लीनर ने वाहन से कूद मार कर जान बचाई। भारी मलबा गिरने से ट्रक का आधा हिस्सा मलबे में धंसा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:57 PM (IST)
मदनपुर के पास फिर गिरा मलबा, वाहन का आधा हिस्सा मलबे में दबा
चालक और क्लीनर ने वाहन से कूद मार दी। वाहन का आधा हिस्सा मलबे में दब गया।

जागरण संवाददाता, गणाईगंगोली, (पिथौरागढ़)।  अल्मोड़ा - सेराघाट-बेरीनाग मार्ग में मदनपुर के पास लगातार मलबा गिर रहा है। जिस कारण इस मार्ग पर आवगमन प्रभावित हो रहा है। मदनपुर केे  पास अचानक फिर से मलबा गिरा। इस दौरान यहां से गुजर रहे ट्रक पर मलबा गिरा। चालक और क्लीनर ने वाहन से कूद मार दी। वाहन का आधा हिस्सा मलबे में दब गया।

बीते सप्ताह इस मार्ग में मदनपुर के पास पहाड़ दरक गया था और मार्ग पूरे तीस घंटे बंद रहा। मार्ग बंद होने से भारी संख्या में वाहन फंसे रहे। लोनिवि द्वारा मलबा हटाए जाने के बाद तीस घंटे बाद यातायात सुचारु  हुआ था। मलबा गिरने से यहां पर मार्ग का कुछ हिस्सा भी टूट गया था। यह मार्ग सीमांत जिले के लगभग आधे हिस्से बाहरी जिलों और मैदानी क्षेत्रों से जोड़ता हैं। गणाइगंगोली, गंगोलीहाट, बेरीनाग, थल , पांखू, मुनस्यारी तहसील के तल्ला जोहार, डीडीहाट और थल के मध्य क्षेत्र के सभी वाहन इसी मार्ग से हल्द्वानी आते जाते हैं। धारचूला से भी कुछ वाहन इस मार्ग से आवाजाही करते हैं। एनएच के बंद होने पर हल्द्वानी जाने के लिए यही मार्ग विकल्प है। अभी तक सुरक्षित माने जाने वाले इस मार्ग में अब सेराघाट के निकट मदनपुर में  पहाड दरकने से समस्या पैदा हो चुकी है।

मंगलवार को जब मदनपुर के पास एक ट्रक गुजर रहा था तो अचानक पहाड की तरफ से मलबा गिरने लगा। वाहन में सवार चालक और क्लीनर ने वाहन से कूद मार कर जान बचाई। भारी मलबा गिरने से ट्रक का आधा हिस्सा मलबे में धंसा है। ट्रक पर मलबा गिरने से ट्रक आंशिक क्षतिग्रस्त भी हुआ है।

chat bot
आपका साथी