नैनीताल में में अलग- अलग जगहों पर कैम्प लगाकर कारोबारियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना टेस्ट में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि शहर में अलग- अलग जगहों पर कैम्प लगाकर कारोबारियों और व्यापारियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 01:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 01:23 PM (IST)
नैनीताल में में अलग- अलग जगहों पर कैम्प लगाकर कारोबारियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे
नैनीताल में में अलग- अलग जगहों पर कैम्प लगाकर कारोबारियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे

नैनीताल, जेएनएन : पर्व के सीजन में पर्यटन गतिविधियाें के बढ़ने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कोरोना टेस्ट में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि शहर में अलग- अलग जगहों पर कैम्प लगाकर कारोबारियों और व्यापारियों के कोरोना सैंपल लिए जाएंगे।

बुधवार को बीडी पाण्डे अस्पताल की कोविड टीम द्वारा मालरोड में कैम्प लगाया गया। इस दौरान खुद एसडीएम विनोद कुमार ने पहुँच कारोबारियों और होटलकर्मियों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की। देखते ही देखते टेस्ट के लिए मालरोड में लंबी कतार लग गयी। एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार को मल्लीताल भोटिया मार्केट क्षेत्र में कैम्प लगाया जाएगा। जिसके बाद मल्लीताल और तल्लीताल बाजार क्षेत्र में कैम्प लगाकर सेंपल लिए जाएंगे। इस दौरान तहसीलदार भगवान सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, पीएमएस डॉ केएस धामी, डॉ अनिरुद्ध गंगोला समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी