डेढ़ साल से ड्यूटी से नदारद था कुक, पकड़े जाने पर लगाया मारपीट का झूठा आरोप

जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि दीपक उप्रेती पिछले एक डेढ़ साल से ड्यूटी से नदारद था। वह राज्य से बाहर रहकर उच्च अधिकारियों के घर में नौकरी करने की बात कहते हुए पुलिस लाइन के अधिकारियों को गुमराह कर रहा था।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 06:53 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 06:53 PM (IST)
डेढ़ साल से ड्यूटी से नदारद था कुक, पकड़े जाने पर लगाया मारपीट का झूठा आरोप
अधिकारियों को अधिकारियों के घर में काम करने की बात करते हुए गुमराह कर रहा था।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: आरआइ और स्टोर मुंशी पर बेरहमी से पिटाई करने के आरोप मामले में नया मोड़ आ गया है। अब तक हुई जांच में पता चला है कि कुक पिछले एक-डेढ़ साल से अपनी डयूटी से गायब था और बाहर रह रहा था।

पुलिस लाइन के अधिकारियों को अधिकारियों के घर में काम करने की बात करते हुए गुमराह कर रहा था। पकड़े जाने पर उसने झूठे आरोप लगा दिए।ग्राम चिल, पोस्ट पितोली, जिला अल्मोड़ा निवासी दीपक उप्रेती ने एसएसपी यूएस नगर के साथ ही डीजीपी उत्तराखंड को भेजे शिकायती पत्र में कहा था कि वह पुलिस लाइन रुद्रपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।

20 अप्रैल को प्रतिसार निरीक्षक ने उससे पुलिस अधिकारी की पत्नी के घर में काम करने के लिए भेजा। दीपक का आरोप था कि इस दौरान उसने पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहते हुए अवकाश मांगा। इससे नाराज होकर उन्होंने उससे गालीगलौज की और जबरन स्टोर मुंशी के साथ मिलकर उसे पंतनगर स्थित बंगले में ले गए। जहां प्रतिसार निरीक्षक ने मुंशी और दीवान के साथ मिलकर उसे लाठी डंडों से पिटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

शिकायत पर एसएसपी यूएसनगर मंजूनाथ टीसी ने सीओ सिटी अभय सिंह को मामले की जांच सौंपी। एसएसपी ने बताया कि अब तक हुई जांच में प्रथम दृष्टया पता चला है कि दीपक उप्रेती पिछले एक डेढ़ साल से ड्यूटी से नदारद था। वह राज्य से बाहर रहकर उच्च अधिकारियों के घर में नौकरी करने की बात कहते हुए पुलिस लाइन के अधिकारियों को गुमराह कर रहा था। पकडे जाने पर आरआई और स्टोर मुंशी पर उसने आरोप लगा दिए।

एसएसपी ने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी