ऊधमसिंह नगर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

32 साल के विमल टम्टा 2009 बैच का कांस्टेबल था। इन दिनों वह पुलिस लाइन में तैनात था। करीब दो साल पहले उसका विवाह हुआ था और 6-7 माह का एक बच्चा भी है। मंगलवार रात को विमल की संदिग्ध हालात में बेड में बेहोश मिला।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 17 May 2022 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 17 May 2022 11:41 PM (IST)
ऊधमसिंह नगर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: मंगलवार रात संदिग्ध हालात में पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की मौत हो गई। इसका पता चलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

आदर्श कॉलोनी निवासी 32 साल के विमल टम्टा 2009 बैच का कांस्टेबल था। इन दिनों वह पुलिस लाइन में तैनात था। करीब दो साल पहले उसका विवाह हुआ था और 6-7 माह का एक बच्चा भी है। 

बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को विमल की पत्नी खाना बना रही थी, जबकि वह अपने कमरे में था। इस बीच संदिग्ध हालात में उसकी तबियत खराब हो गई और वह कमरे में अपने बेड में बेहोश पड़ा हुआ मिला। यह देख स्वजनों में हड़कंप मच गया। आनन फानन उसे जिला अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर सीओ आशीष भारद्वाज, कोतवाल विक्रम राठौर, सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट, आरआई वीपी भट्ट सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पहुंच गए। बाद में पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

नैनीताल से वारंटी गिरफ्तार

नैनीताल: तल्लीताल थाना पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। एसआइ त्रिवेणी प्रसाद जोशी ने बताया कि बिड़ला क्षेत्र निवासी चंदन पुत्र बची राम 138 एनआइ एक्ट के अपराध में वांछित था। उसके विरुद्ध अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। एसएसपी के निर्देशानुसार वारंटियों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया गया है।

chat bot
आपका साथी