गौला के निकासी गेट से कंप्यूटर चोरी, वन निगम को 27 लाख का नुकसान

गौला के मोटाहल्दू उपखनिज निकासी गेट पर लगे कंप्यूटर मॉनीटर व की-बोर्ड पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Mar 2019 05:30 AM (IST) Updated:Sat, 30 Mar 2019 06:38 AM (IST)
गौला के निकासी गेट से कंप्यूटर चोरी, वन निगम को 27 लाख का नुकसान
गौला के निकासी गेट से कंप्यूटर चोरी, वन निगम को 27 लाख का नुकसान

संसू, हल्दूचौड़ : गौला के मोटाहल्दू उपखनिज निकासी गेट पर लगे कंप्यूटर मॉनीटर व की-बोर्ड चोरी होने से उपखनिज की निकासी नहीं हो सकी। जिससे वन निगम को करीब 27 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है।

बुधवार की देर रात चोरों ने मोटाहल्दू उपखनिज निकासी के मेन गेट का ताला तोड़कर वहां रखे पांच कंप्यूटर के मॉनीटर व की-बोर्ड चोरी कर लिए। यही नहीं चोरों ने गेट पर तोड़फोड़ भी की। गेट इंचार्ज हुकम सिंह सजवाण ने बताया गुरुवार सुबह जब वह गेट पर पहुंचे तो ऑफिस के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। जिसकी जानकारी उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस को दी। मौके पर पांच कैमरे लगे होने व गेट पर गार्ड की तैनाती के बावजूद चोरी होने से वन निगम के अधिकारियों में हड़कंप मचा है। चौकी इंचार्ज विमल मिश्रा का कहना है कि वन निगम की ओर से आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही गेट पर तैनात गार्ड की खोजबीन की जा रही है। सीसीटीवी बंद तो गार्ड भी था नदारद

गौला नदी के मोटाहल्दू गेट पर पांच सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वहां पर रात्रि गार्ड भी रखा गया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि वन निगम द्वारा गेट पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे बंद थे। दो दिन पूर्व अनियमितता व शिकायत मिलने पर वन निगम अधिकारियों के निर्देश पर कांटे पर तैनात कुछ लोगों को वहां हटाया गया है। हैरत करने वाली बात यह है कि चोरों ने गेट पर सिर्फ कंप्यूटर मॉनीटर व की-बोर्ड ही चोरी की। वह यूपीएस व सीपीयू को वहीं छोड़ गए। साथ ही चोरी के बाद से गार्ड भी नदारद है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि कही चोरों का मकसद सिर्फ उपखनिज की निकासी बाधित करना तो नहीं था। आज भी बंद रहेगा मोटाहल्दू गेट

गेट पर हुई चोरी के चलते मोटाहल्दू में शुक्रवार भी खनन बंद रहेगा, जिससे वाहन चालकों में आक्रोश है। वन निगम के डीएलएम वाइके श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। इसलिए शुक्रवार को भी निकासी बंद रहेगी। वर्जन

गेट पर चोरी होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच की जा रही है। विभागीय लापरवाही मिली तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-एमपीएस रावत, आरएम वन निगम

chat bot
आपका साथी