सीएम धामी ने विशेषज्ञों के साथ की बैठक, स्वरोजगार कार्यक्रम चलाने के निर्देश

286 आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से 6.18 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। लगभग 1500 से अधिक महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं को शासकीय योजनाओं के तहत प्रशिक्षण व अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका दिया जा रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 17 Dec 2021 09:43 PM (IST) Updated:Fri, 17 Dec 2021 09:43 PM (IST)
सीएम धामी ने विशेषज्ञों के साथ की बैठक, स्वरोजगार कार्यक्रम चलाने के निर्देश
जिले में अधिक से अधिक स्वरोजगार के कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूरल बिजनेस इन्क्यूबेटर सेंटर के उद्घाटन के बाद उपस्थित विशेषज्ञों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में अधिक से अधिक स्वरोजगार के कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। 

हवालबाग में चल रहे आजीविका महोत्सव में मुख्यमंत्री धामी ने 27 स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न योजनाओं के चेक वितरित किए। उद्यान विभाग ने यूरोपियन बेजिटेबल की खेती, पर्यटन विभाग द्वारा होम-स्टे योजना, पशुपालन विभाग द्वारा व्यवसायिक मुर्गी पालन, उद्योग विभाग द्वारा मार्केङ्क्षटक एवं पैकेङ्क्षजग व कृषि विभाग ने वृक्ष आयुर्वेद कृषि पर कार्यशालाएं की। स्थानीय होटल एवं रेस्टोरेंट स्वामियों ने फूड फेस्टेवल का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान कोसी संरक्षण की भी शपथ ली गई। 

सीएम ने माउंटेन बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में कुल 30 प्रतिभागी शामिल थे जो रानीखेत तक की यात्रा करेंगे। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा अब जिले मे स्वरोजगार के कार्यक्रम तेजी से चलाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि चार मुख्य बैंकों के माध्यम से ऋण वितरण का कार्य किया गया जिसमें 286 आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से 6.18 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया। लगभग 1500 से अधिक महिला समूहों से जुड़ी महिलाओं को शासकीय योजनाओं के तहत प्रशिक्षण व अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का मौका दिया जा रहा है।

सीएम की घोषणाएं

=चितई पंत तिराहे से हरिदत्त पेटशाली इंटर कालेज पेटशाल तक ङ्क्षलक मार्ग तीन किमी

=बसमांव-दरमाण मोटर मार्ग निर्माण चार किमी 

= कोसी दौलाघट मोटर मार्ग से धौलीगाड़-पंचगाव-स्यूरा ङ्क्षलक मोटर मार्ग निर्माण 6 किमी

=अल्मोड़ा में आयुष सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल (50 बेड) की स्थापना

=प्रसार प्रशिक्षण केंद्र्र में एक्सीक्यूटिव हॉस्टल का निर्माण

लोकार्पण

=गैराड़ मंदिर में बारात घर का निर्माण लागत 40 लाख

=रूरल बिजनेस इन्वयूवेटर, राज्य पोषित हवालबाग लागत 117.11 लाख 

=विकासंखड कार्यालय धौलादेवी का निर्माण कार्य लागत 163.87 लाख 

शिलान्यास

=राइंका पेटशाल प्रयोगशाला 61.5 लाख 

=राइंका लोधिया प्रयोगशाला 61.5 लाख 

=डाइट अल्मोड़ा में प्रशिक्षण हॉल का निर्माण कार्य लागत 27.4 लाख 

=डायट अल्मोड़ा में एप्रोच रोड एवं गैराज का निर्माण कार्य लागत 19.19 लाख

=विकास भवन परिसर में कैंटीन का निर्माण 48.37 लाख 

=डायट प्राचार्य आवास का निर्माण लागत 45.57 लाख

=राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र हवालबाग का सुदृढ़ीकरण कार्य लागत 494.68 लाख 

=अल्मोड़ा के चितई तिराहे से हरिदत्त पेटशाली इंटर कालेज पेटशाल तक ङ्क्षलक मार्ग 200.16 लाख

=अल्मोड़ा टैक्सी स्टैंड में बहुमंजिली पाॢकंग  770.32 लाख

=राइंका सत्यों में प्रयोगशाला  61.5 लाख

-राइंका कनरा में प्रयोगशाला 61.5 लाख 

- राइंका बाराकूना प्रयोगशाला 61.5 लाख

-राइंका भनोली में आर्ट, कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय एवं दो अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का निर्माण 96.2 लाख

- कपकोट ग्राम समूह (पङ्क्षम्पग) पेयजल योजना  403.66 लाख

- भागादेवली ग्राम समूह (पंपिंग) 1083.28 लाख

- गैराड़ ग्राम समूह (पंपिंग) पेयजल योजना लागत 844.95 लाख

chat bot
आपका साथी