नगर निगम की खुली पोल : शहर की सड़कें जलमग्न, उफान पर बरसाती नाले NAINITAL NEWS

सोमवार की मानसूनी बारिश ने नगर निगम की तैयारी व दावों की पोल खोल दी। निगम प्रशासन नालों की सफाई का दम भर रहा था लेकिन रविवार रात व सोमवार दिन की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 10:10 AM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 08:11 PM (IST)
नगर निगम की खुली पोल : शहर की सड़कें जलमग्न, उफान पर बरसाती नाले NAINITAL NEWS
नगर निगम की खुली पोल : शहर की सड़कें जलमग्न, उफान पर बरसाती नाले NAINITAL NEWS

हल्द्वानी, जेएनएन : सोमवार की मानसूनी बारिश ने नगर निगम की तैयारी व दावों की पोल खोल दी। निगम प्रशासन नालों की सफाई का दम भर रहा था, लेकिन रविवार रात व सोमवार दिन की बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया। बिड़ला कॉलेज के नजदीक व प्रेमपुर लोश्ज्ञानी को जाने वाले रास्ते पर रकसिया नाले का मलबा ओवरफ्लो होकर खेतों में घुस गया। पानी के बहाव ने सुरक्षा दीवार तोड़ दी और खेत कूड़े से पट गए। सुबह सात बजे नगर निगम की टीम रकसिया नाले की सफाई करने पहुंची। सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान के नेतृत्व में गई टीम ने जेसीबी व 15 कर्मचारियों की मदद से नाले की सफाई शुरू की। लगातार दस घंटे तक चले काम के दौरान निगम की टीम ने 16 वाहन मलबा निकाला। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि निगम ने समय रहते नालों की सफाई नहीं कराई, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

वहीं, दोपहर बाद हुई बारिश से कमलुवागांजा से होकर बहने वाला चीनपुर नाला उफान पर आ गया। पार्षद धीरज पांडे के संपर्क करने पर पहुंची निगम की टीम ने जेसीबी से मलबा साफ किया। शहर के कई अन्य हिस्सों में भी पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हैड़ाखान मार्ग पर पेड़ गिरने से दो घंटे यातायात बंद रहा।

नालियां चोक, तैरते रहे वाहन

सोमवार दोपहर एक घंटे से अधिक समय तक हुई झमाझम बारिश से सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। तिकोनिया कैनाल रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड में नालियां चोक होने से सड़क पर पानी बहता रहा। कई दोपहिया वाहन पानी में पलट गए।

कहां कितनी बारिश

हल्द्वानी      31 मिमी

मुक्तेश्वर    3.1 मिमी

नैनीताल     12.5 मिमी

कालाढूंगी   44.0 मिमी

रामनगर     27.6 मिमी

(नोट : आंकड़ा सोमवार सुबह साढे आठ बजे तक)

दो से तीन डिग्री लुढ़का पारा

बारिश से तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आई है। सोमवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री, न्यूनतम 23 डिग्री रहा। नैनीताल में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 डिग्री, 17 डिग्री रहा। मुक्तेश्वर में 20.5 व 15.8 डिग्री तापमान रहा।

पूर्वानुमान : 12 तक भिगोती रहेगी बारिश

उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश के आसार हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक नैनीताल, चम्पावत व पिथौरागढ़ जिले में 12 जुलाई तक कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। तापमान सामान्य व उससे एक-दो डिग्री नीचे रहने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : जलीय वनस्पतियों का संरक्षण : तालाब बनाकर कमल खिला रहा वन विभाग

chat bot
आपका साथी