बाल दिवस पर बच्चों को याद आए चाचा नेहरू

जिलेभी में गुरुवार को बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूलों में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर पं. जवाहर लाल नेहरू को याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 07:56 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 07:56 AM (IST)
बाल दिवस पर बच्चों को याद आए चाचा नेहरू
बाल दिवस पर बच्चों को याद आए चाचा नेहरू

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: शहर में गुरुवार को बाल दिवस के मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से चाचा नेहरू को याद किया। स्कूलों, संस्थानों में धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया।

गौलापार स्थित नैब संस्था में दिव्यांग बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के आवासीय केंद्र में वंडर्स ईयर्स स्कूल की ओर से बच्चों को सकारात्मक सोच के लिए प्रेरित किया गया। नैब के शिक्षकों ने बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिताएं कराई और उन्हें उपहार भेंट किए। यहां सविता लाहौटी, कांता विनायक, दीपा पांडेय, ज्योति नौला, पूजा नौला, प्रेमा कार्की, पूजा मेहता, संगीता बिष्ट, श्याम धानक आदि मौजूद रहे। जय अरिहंत स्कूल में बाल दिवस पर चाचा नेहरू को याद किया गया। अध्यापकों ने रैंप वॉक, नृत्य, संगीत, मिमिक्री, कविता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी, मीना राठौर, उमा जोशी, चंद्रकला पांडे, गौरवी पांडे, पूजा मेहता, कमला सिंह, मनोज बगड्वाल, नंदनी खुल्बे, निहारिका जोशी, करन अरोरा आदि रहे। एसकेएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल में शिक्षकों ने कुमाऊंनी पकवानों की प्रदर्शनी लगाई। यहां प्रधानाचार्य गोपाल कृष्ण 'बागी', प्रबंधक यूसी जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी मौजूद रहे।

लिटिल फ्लावर स्कूल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के स्टाल लगाए गए। इस दौरान कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्रधानाचार्या शांति जीना, हेमा पांडे, मोहित कुमार, बलबील बिष्ट, जानकी बिष्ट, दीपा पांडे, नीमा पाठक, पुष्पा कन्याल, प्रेमलता बेलवाल आदि रहे। यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल में बाल दिवस पर कार्यक्त्रमों का आयोजन किया गया। अध्यापकों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। यहा कैलाश मेहता, रिची, श्वेता बिष्ट, भवानी चुफाल आदि मौजूद रहे। इधर, गौला संघर्ष समिति के पम्मी सैफी, अरशद अयूब व संजय बोरा ने ब्लूमिंग बर्ड स्कूल में बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की।

निर्धन छात्राओं को बांटे स्वेटर

जन सेवा एकता कमेटी आजाद नगर ने जीजीआइसी बनभूलपुरा में बाल दिवस के मौके पर निर्धन छात्राओं को स्वेटर वितरित किए। यहां मुख्य अतिथि मनोज आर्या, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, पीटीए अध्यक्ष सलीम खान, एसएमसी अध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी, प्रधानाचार्या नसरीन अख्तर, सिराज अहमद, कम्मो रानी, अनवर मुन्नू आदि मौजूद रहे।

उत्साह से मनाया गया बाल दिवस

लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। शिक्षकों ने चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला। प्रबंधक मोहित शर्मा आदि मौजूद रहे। आनंदा एकेडमी में बाल दिवस पर बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी गई। प्रार्थना सभा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यहां प्रबंधक भूपेंद्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य रुपाली बिष्ट, बीना कांडपाल, गुंजन जोशी, चंद्रकला बिष्ट, विक्रम बिष्ट, माया बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी