किच्‍छा मंडी समिति सचिव पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज, जाने क्‍या है मामला nainital news

कुछ समय पहले कृषि उत्पादन मंडी की मंडी सहायक से मंडी सचिव और कनिष्ठ सहायक ने अभद्रता व मारपीट की थी।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 10:15 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 10:15 AM (IST)
किच्‍छा मंडी समिति सचिव पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज, जाने क्‍या है मामला nainital news
किच्‍छा मंडी समिति सचिव पर यौन शोषण का मुकदमा दर्ज, जाने क्‍या है मामला nainital news

किच्छा (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : कुछ समय पहले कृषि उत्पादन मंडी की मंडी सहायक से मंडी सचिव और कनिष्ठ सहायक ने अभद्रता व मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद मंडी सचिव और कनिष्ठ सहायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानिए क्‍या है पूरा मामला

दर्ज रिपोर्ट में कृषि उत्पादन मंडी समिति की मंडी सहायक हेमलता पांडे ने कहा था कि वह मूलरूप से हल्द्वानी की रहने वाली हैं। मंडी समिति के सचिव विनोद कुमार लोहनी उस पर गंदी नजर रखते हैं और आपत्तिजनक इशारे करते हैं, जिसे वह अक्सर नजर अंदाज कर देती थीं। इस बीच एक अन्य महिला कर्मचारी स्थानांतरित होकर यहां आ गई। मंडी सचिव उससे भी अनुचित व्यवहार करने लगे। कुछ समय पहले उनके एक रिश्तेदार बीमार हो गए थे। अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र लेकर मंडी समिति सचिव विनोद कुमार के पास गईं। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने उससे अभद्रता की और अपशब्दों का प्रयोग किया।

कनिष्ठ सहायक पर दर्ज हुआ केस

विरोध करने पर वहां मौजूद कनिष्ठ सहायक प्रज्ञा उपाध्याय ने मंडी समिति सचिव का पक्ष लेते हुए उससे गाली गलौज और मारपीट की, जिससे वह घायल हो गई थीं। बीच बचाव करने आई मंडी निरीक्षक से भी मारपीट की और गला दबाने का प्रयास किया। मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इधर, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने मंडी समिति सचिव विनोद कुमार और कनिष्ठ सहायक प्रज्ञा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आरोपों को बताया बेबुनियाद

विनोद कुमार लोहनी, सचिव मंडी समिति, किच्छा ने बताया कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। आरोप लगाने वाली महिला कर्मचारी के खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी, जिसमें उसे दोषी पाया गया। उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है। विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए सारा षडय़ंत्र रचा गया है। जांच में दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :

यह भी पढ़ें :

chat bot
आपका साथी