खाई में गिरी बोलेरो, एक की मौत, तीन गंभीर घायल, मडगांव में हुआ हादसा

सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाल कर सीएचसी लोहाघाट पहुंचाया। जहां वाहन चालक किशोर पांडेय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि किशोर के पुत्र अमित समेत अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Dec 2020 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 20 Dec 2020 11:05 PM (IST)
खाई में गिरी बोलेरो, एक की मौत, तीन गंभीर घायल, मडगांव में हुआ हादसा
वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जागरण संवाददाता, लोहाघाट (चम्‍पावत) : नेपाल सीमा से लगे मडगांव में रविवार को एक बोलेरो वाहन 10 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को  प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।    जानकारी के अनुसार बोलेरो संख्या यूके 03 टीए- 0530 रविवार को पंचेश्वर मडगांव से  लोहाघाट आ रही थी। मडगांव के पास वाहन अनियंत्रित होकर दस मीटर दस मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना में वाहन चालक कमल किशोर पांडेय 50 पुत्र लक्ष्मी दत्त्त पांडेय निवासी, कल्याण सिंह 52 पुत्र मान सिंह, अमित पांडेय 24 कमल किशोर पांडेय, जगदीश राम 46 पुत्र प्रताप राम निवासीगण मडग़ांव घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाल कर सीएचसी लोहाघाट पहुंचाया। जहां वाहन चालक किशोर पांडेय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि किशोर के पुत्र अमित समेत अन्य तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दुर्घटना के बाद सीएचसी अस्पताल पहुंचे  परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गहरी नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि तीन ब्लाकों का  एकमात्र अस्पताल चिकित्सकों के अभाव में रेफर सेंटर बनकर रह गया है। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से व्यवस्था ठीक करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी