पेयजल संकट से गुस्साए भाजपाइयों ने एडीबी के अधिकारी को घेरा

पेयजल संकट से गुस्साए भाजपाइयों ने पहले जल संस्थान, फिर एडीबी अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने एडीबी के परियोजना अधिकारी दुर्गेश पंत का घेराव कर खूब खरी खोटी सुनाई।

By BhanuEdited By: Publish:Sat, 24 Feb 2018 01:45 PM (IST) Updated:Sun, 25 Feb 2018 08:52 AM (IST)
पेयजल संकट से गुस्साए भाजपाइयों ने एडीबी के अधिकारी को घेरा
पेयजल संकट से गुस्साए भाजपाइयों ने एडीबी के अधिकारी को घेरा

नैनीताल, [जेएनएन]: शहर में पेयजल संकट की वजह से किरकिरी झेल रहे भाजपाइयों के गुस्सा पहले जल संस्थान व फिर एडीबी अधिकारियों पर फूट पड़ा। उन्होंने एडीबी के परियोजना अधिकारी दुर्गेश पंत का घेराव कर खूब खरी खोटी सुनाई। 

भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि नैनी झील में जलस्तर कम होने के बहाने आम उपभोक्ताओं को रोस्टिंग कर परेशान किया जा रहा है। वहीं, बड़े संस्थानों व प्रशासनिक अफसरों के आवास में रोस्टिंग नहीं की जा रही है। शहर के मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा है, मगर जल संस्थान एडीबी एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ रहे हैं। 

सुबह दस बजे भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज जोशी, वरिष्ठ नेता पूरन मेहरा के नेतृत्व में पार्टी नेता पहले जल संस्थान, फिर एडीबी विंग दफ्तर पहुंचे और खूब हंगामा किया। एडीबी की ओर से भरोसा दिया गया कि पुरानी लाइनों को ब्लॉक किया जाएगा। नई लाइनों में पानी चालू किया जाएगा। घेराव करने वालों में भूपेंद्र बिष्ट, नवीन भट्ट, नीरज जोशी समेत अनेक लोग थे।

यह भी पढ़ें: चिकित्सकों के पद भरने की मांग को लेकर आमरण अनशन 

यह भी पढ़ें: फड़ लगाने से रोकने पर भड़के व्यावसायी, आत्मदाह की कोशिश

यह भी पढ़ें: सचिवालय कूच कर रहे योग प्रशिक्षित बेरोजगार हुए गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी