बाइक सवार युवकों को बदमाशों ने की लूटने की काेशि‍श, पुलिस ने समझौता कराकर पल्ला झाड़ा

ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा डैम से होकर अपने घर जा रहे बाइक सवार युवकों को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया।

By Edited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 12:12 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 09:45 AM (IST)
बाइक सवार युवकों को बदमाशों ने की लूटने की काेशि‍श, पुलिस ने समझौता कराकर पल्ला झाड़ा
बाइक सवार युवकों को बदमाशों ने की लूटने की काेशि‍श, पुलिस ने समझौता कराकर पल्ला झाड़ा

किच्छा, जेएनएन : ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा डैम से होकर अपने घर जा रहे बाइक सवार युवकों को बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। उनके चंगुल से किसी तरह बचकर निकलने के बाद अपने परिचितों को सूचित किया तो उन्होंने घेरकर एक बदमाश को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने समझौता करवा अपना पल्ला झाड़ लिया।

विश्वजीत मंडल निवासी आचार्य कॉलोनी धौराडैम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शनिवार रात को वह किच्छा डैम की तरफ से अपने घर लौट रहा था। अचानक कुछ लोगों ने उनको रोक लिया और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। उसके चिल्लाने पर तमंचे से गोली मारने की धमकी भी दी। इसी दौरान वहां पर बाइक सवार रियासत और लाखन भी वहां पहुंच गए उसको चिल्लाते देख वह रुके तो बदमाशों ने उनको भी घेर कर मारपीट शुरू कर दी।

किसी तरह उनसे बचकर वे पैदल ही भाग निकले। भागते हुए ही उन्होंने अपने परिचितों को फोन कर सूचित किया तो उन्होंने बंडिया में चार लोगों को भागते हुए आते देखा। इनमें से एक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। कलकत्ता फार्म चौकी प्रभारी चेतन रावत ने मुकदमा दर्ज करने के स्थान पर पहले तो मामले से ही इन्कार किया और बाद में मामला मारपीट का होने की बात कर पल्ला झाड़ लिया। इसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ खड़े हुए हैं।

chat bot
आपका साथी