दबंगों का कार सवार अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला, कुचलने की धमकी देकर भागा nainital news

दबंगों ने स्कार्पियो से कार को टक्कर मारने के बाद तीन अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला कर दिया। स्कार्पियो से कुचलने का प्रयास करने के साथ ही धमकी देकर भाग गए।

By Edited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 11:08 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 12:05 PM (IST)
दबंगों का कार सवार अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला, कुचलने की धमकी देकर भागा nainital news
दबंगों का कार सवार अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला, कुचलने की धमकी देकर भागा nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : दबंगों ने स्कार्पियो से कार को टक्कर मारने के बाद तीन अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमला कर दिया। स्कार्पियो से अधिवक्ताओं को कुचलने की कोशिश करने के साथ ही दबंग गालीगलौज व धमकी देकर फरार हो गए। तीन दिन बाद भी दबंगों के पुलिस गिरफ्त में नहीं आने पर भड़के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को मुखानी थाना घेरकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने बलवा, मारपीट, गालीगलौज व धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

टैक्स बार एसोसिएशन के उपकोषाध्यक्ष अधिवक्ता जगदीश चंद्र दुम्का बीती 21 दिसंबर की शाम अपने भाई अधिवक्ता चंद्रशेखर दुम्का व साथी उमेश मेलकानी के साथ रामपुर रोड स्थित महर्षि स्कूल के समीप उमंग विहार निवासी अधिवक्ता मेहरबान सिंह के घर आयोजित जन्मदिवस समारोह में कार से जा रहे थे। करीब आठ बजे वह छड़ायल चौराहे से रास्ता भटककर आरटीओ रोड को जाने वाले मार्ग पर चले गए। सेंट जेवियर स्कूल के पास वह कार खड़ी कर लोगों से उमंग विहार का पता पूछने लगे। इसी दौरान आरटीओ रोड से आई काले रंग की स्कार्पियो ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

आरोप है कि टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो से नशे में धुत चालक समेत चार-पांच अन्य लोग निकले। अधिवक्ताओं के कार ठीक कराने का आग्रह करने पर नशे में धुत स्कार्पियो सवारों ने गालीगलौज व धमकी देकर हाथापायी शुरू कर दी। इसी दौरान चालक ने स्कार्पियो पीछे कर जान से मारने की नीयत से अधिवक्ताओं पर कार चढ़ाने की कोशिश की व उनकी कार में दोबारा टक्कर मार दी। लोगों के एकत्र होने पर हमलावर धमकियां देते हुए फरार हो गए। वहीं शिकायत के बावजूद तीन दिन तक पुलिस ने हमलावरों को नहीं पकड़ा तो अधिवक्ताओं का गुस्सा भड़क गया। दोपहर में टैक्स बार एसोसिएशन, हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने मुखानी थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिवक्ता जगदीश चंद्र दुम्का की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धारा 147, 149, 279, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

ऐसी गाड़ियां मैं रोज तोड़ता हूं..

अधिवक्ता जगदीश चंद्र दुम्का ने बताया स्कार्पियो चालक खुद को रामपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप का मालिक बता रहा था। इसके साथ ही वह कह रहा था कि ऐसी गाड़ियां मैं रोज तोड़ता हूं। वहीं टैक्स बार एसोसिएशन हल्द्वानी के पूर्व अध्‍यक्ष सुमित गुप्ता ने कहा कि सरेराह दबंगई कर अधिवक्ताओं से मारपीट व धमकी देना गंभीर है। जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही पीड़ित अधिवक्ताओं को न्याय दिलाया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी