आप ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा

हाई कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों की सीबीआइ जांच का आदेश देने पर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमलावर हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:26 PM (IST)
आप ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा
आप ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा

जासं, हल्द्वानी : हाई कोर्ट द्वारा मुख्यमंत्री पर लगे आरोपों की सीबीआइ जांच का आदेश देने पर कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी सरकार पर हमलावर हो गई है। बुधवार को बैठक कर आप के नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड की राजनीति में यह पहला मामला है। लिहाजा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।

आप नेता समित टिक्कू ने कहा कि जीरो टालरेंस की बात करने वाली सरकार के मुखिया पर भ्रष्टाचार के आरोप लगना बड़ी बात है। सीएम के इस्तीफा नहीं देने पर पार्टी सड़क पर उतरने को मजबूर होगी। इस दौरान दीप पांडे, रमेश कांडपाल, श्रीकात खंडेलवाल, डीएस कोटलिया, नाजिम, मंजू देवी, लक्ष्मी, राजवीर, शिवम, हरीश पांडे, गोविंद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी