जोसफ बने नए चीफ जस्टिस

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 03:27 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 11:29 PM (IST)
जोसफ बने नए चीफ जस्टिस

नैनीताल : केरल हाई कोर्ट के जस्टिस केएम जोसफ उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं। राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी ने भव्य समारोह में जस्टिस जोसफ को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस ने अंग्रेजी में शपथ ली। चीफ जस्टिस के साथ हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या छह हो गई है। जबकि न्यायाधीशों के कुल पद नौ हैं।

गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश कक्ष में शपथ ग्रहण समारोह शाम तीन बजे शुरू हुआ। रजिस्ट्रार जनरल डीपी गैरोला की ओर से जस्टिस जोसफ को हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी देने व विधि एवं न्याय मंत्रालय की ओर से नियुक्ति संबंधी नोटिफिकेशन पढ़ा गया। इसके बाद राज्यपाल डा. कुरैशी द्वारा नए चीफ जस्टिस को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यायाधीश वीके बिष्ट, जस्टिस सुधांशु धुलिया, जस्टिस आलोक सिंह, जस्टिस सर्वेश कुमार गुप्ता, जस्टिस यूसी ध्यानी, पूर्व जस्टिस जेसीएस रावत, मानवाधिकार आयोग सदस्य राजेश टंडन, पूर्व जस्टिस ईरशाद हुसैन, विधान सभाध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, वित्त मंत्री डा. इंदिरा हृदयेश, विधायक सरिता आर्य, महाधिवक्ता यूके उनियाल, अपर महाधिवक्ता अवतार सिंह रावत, असिस्टेंट सोलीशिटर जनरल राकेश थपलियाल, मुख्य सचिव सुभाष कुमार, डीजीपी बीएस सिद्धू, कमिश्नर अवनेंद्र सिंह नयाल, डीआइजी अनंत राम चौहान, डीएम अक्षत गुप्ता, एसएसपी विम्मी सचदेवा, पीएसी कमांडेंट अनंत शंकर ताकवाले, प्रमुख वन संरक्षक एसएस शर्मा, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष एमसी पंत, पूर्व सांसद महेंद्र पाल, पूर्व महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, रजिस्ट्रार न्यायिक नरेंद्र दत्त, अमनिंदर सिंह, प्रदीप पंत, भारत भूषण पांडे, उजाला निदेशक मीना तिवारी, कुलपति एचएस धामी, पालिका चेयरमैन श्याम नारायण समेत न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता समेत अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी